Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : भाजपा खेमे से मेयर के लिए सामने आए ये प्रमुख...

बीकानेर : भाजपा खेमे से मेयर के लिए सामने आए ये प्रमुख नाम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनावों में बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा में मेयर पद के लिये मशक्कत शुरू हो गई है। शुरूआती दौर में मेयर पद के लिये जिन उम्मीदवारों के नाम सामने आये उनमें वार्ड नंबर 2 से विजय हुई सुधा आचार्यवार्ड नंबर 14 से सुशीला कंवरवार्ड नंबर 37 से लक्ष्मी कंवर हाड़लावार्ड नंबर 59 से सुनिता व्यासवार्ड नंबर 28 से मंजू देवी सोनीवार्ड नंबर 47 से सुमन छाजेड़ को प्रमुख रूप से शामिल माना जा रहा है।

इनमें सुशीला कंवर वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित की पुत्रवधू हैवहीं लक्ष्मी कंवर हाड़ला ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कराई है तथा पार्टी के मजबूत खेमे जुड़ी है। इनके अलावा संघ लॉबी से मंजू सोनी ओैर सुमन छाजेड़ की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अपने तमाम विजयी पार्षदों को पुख्ता चौकसी के बीच नये ठिकाने पर ठहरा दिया हैजहां पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह टीटी समेत शहर भाजपा के पदाधिकारी पहले से मौजूद है।

बीकानेर : सीधी टक्कर वालें वार्डो में कांग्रेस पर ऐसे भारी पड़ी भाजपा

बीकानेर : चुनाव नतीजों के तुरंत बाद महापौर चोपड़ा को पुत्र मिलाप ने लिखा ये खुला खत…

बीकानेर : मंत्री डॉ. कल्‍ला के वार्ड में हारी कांग्रेस, चतुष्कोणीय मुकाबले में…

मेयर पद के चयन की जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपी गई है,वहीं पार्टी पार्षदों से भी राय मशविरा किया जा रहा है। जानकारी में रहे कि महापौर पद के लिए बुधवार को नगर निगम में चुनाव होगा। इसके लिए निर्वाचित सदस्यों की बैठक निगम कार्यालय में 26 नवंबर को प्रात: 10 बजे होगी। नाम निर्देशन पत्रा उम्मीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा निर्वाचन अधिकारी को निगम कार्यालय में प्रात: 10 से 11 बजे तक नामांकन दाखिल करवाए जा सकेंगे।

बीकानेर नगर निगम चुनाव परिणाम : ’अपनों’ ने ही लुटा दी ’कांग्रेस की लंका’  

बीकानेर: 80 वार्डों में प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का रहा यह अंतर, देखें सूची

निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रात: 11:30 बजे तक इनकी संवीक्षा होगी। दोपहर 2 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता होने पर दोपहर 2:30 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के ठीक बाद मतों की गणना की जाएगी। उप महापौर के लिए गुरूवार को मतदान होगा। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular