Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : मंत्री डॉ. कल्‍ला के वार्ड में हारी कांग्रेस, चतुष्कोणीय मुकाबले में...

बीकानेर : मंत्री डॉ. कल्‍ला के वार्ड में हारी कांग्रेस, चतुष्कोणीय मुकाबले में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com निकाय चुनावों में इस बार सबकी नजरें प्रदेश के उर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के वार्ड नंबर 57 पर टिकी हुई थी। चतुष्कोणीय चुनावी मुकाबले वाले इस वार्ड में भाजपा के प्रदीप उपाध्याय ने कांग्रेस के देवेन्द्र बिस्सा को पराजित कर दिया। हालांकि वार्ड में कांग्रेस की लहर थी लेकिन बसपा के मदन गोपाल बारूपाल और तीन निर्दलीयों फकीर चंदरवि सुथारअशोक कुमार की मौजूदगी से बिगड़े समीकरण के कारण भाजपा बाजी मार ले गई।

जानकारी में रहे कि इस वार्ड में जीत दर्ज कराने के लिये भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों ने पूरी ताकत झोंक रखी थी वहीं कांग्रेस ने भी जीत के लिये पुरजोर प्रयास किया था। कुल  6597 मतदाताओं वाले इस वार्ड में 4612 वोट पड़े।

बीकानेर नगर निगम चुनाव परिणाम : ’अपनों’ ने ही लुटा दी ’कांग्रेस की लंका’  

हार गई भाजपा की मीनाआरती और सुषमा :नगर निगम चुनावों में इस बार भाग्य आजमाने उतरी भाजपा की स्टार महिला नेता डॉ. मीना आसोपाआरती आचार्य और सुषमा बिस्सा को हार का सामना करना पड़ा है। मेयर पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही डॉ. मीना आसोपा को वार्ड नंबर 64 के सीधे मुकाबले में कांग्रेस की नुसरत आरा ने शिकस्त दी है।

बीकानेर: 80 वार्डों में प्रत्याशियों के बीच जीत-हार का रहा यह अंतर, देखें सूची

वहीं वार्ड  वार्ड नंबर 73 में भाजपा की आरती आचार्य को कांग्रेस की मेहनाज बानों ने शिकस्त दी है,त्रिकोणीय मुकाबले में उलझी आरती आचार्य को निर्दलीय शारदा और जयश्री पुरोहित की मौजूदगी के कारण बिगड़े समीकरणों के कारण हार का सामना करना पड़ा। वहीं वार्ड नंबर 42 के चतुष्कोणीय मुकाबलें में उलझी भाजपा की डॉ. सुषमा बिस्सा को शिकस्त खानी पड़ी है। इस वार्ड में बसपा की लक्ष्मी देवी स्वामी ने जीत दर्ज कराते हुए भाजपा और कांग्रेस को पटखनी दी है। 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular