Tuesday, May 21, 2024
Hometrendingबीकानेर : पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए राज्य सरकार गंभीर : भाटी

बीकानेर : पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए राज्य सरकार गंभीर : भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन रविवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाणिग्रहण होटल में आयोजित किया गया। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से जार के पदाधिकारी व पत्रकार बीकानेर आए। कार्यक्रम के दो सत्र हुए, पहले सत्र में ओपन सेशन हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों के समक्ष पत्रकारों की समस्याओं को रखा गया। वहीं दूसरी सत्र में प्रदेश कार्यकारी सदस्यों ने संगठन को लेकर मंथन किया। इस दौरान पदाधिकारियों का जिला इकाई की ओर से सम्मान किया गया।

Suresh Bora Editor Abhay India Bikaner
Suresh Bora Editor Abhay India Bikaner

मुख्य समारोह में बोलते हुए जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने प्रदेश के पत्रकारों की मांगों को उठाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार इस दिशा में अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब बनना चाहिए ताकि पत्रकारों की प्रताडऩा को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योजनाओं का संचालन को किया परंतु समय-समय पर उनमें कटौती की जा रही है। पत्रकारों के लिए कोई सर्वमान्य नीति तैयार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जार प्रदेश में पत्रकारों का सर्वमान्य बड़ा संगठन है और वह अपने संगठन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं को उठाते रहेंगे।


अतिथि रूप में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता और बिना मीडिया के लोकतंत्र भी सशक्त नहीं हो सकता। भाटी ने कहा कि आज मीडिया के कई आयाम हैं मीडिया के प्रति युवाओं में भी केरियर का रुझान बढ़ा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जयपुर में हरिदेव जोशी पत्रकारिता संचार विश्वविद्यालय पुन चालू करवाया जो देश में नया आयाम स्थापित करेगा। कोविड-19 में पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए भाटी ने कहा कि वास्तव में पत्रकारों ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम किया जो सराहनीय रहा।

उन्होंने पत्रकारों की वाजिब समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा से ही पत्रकारों के प्रति संवेदनशील रहे हैं और उन्होंने कई योजनाएं भी पत्रकारों के लिए चालू की है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी राज्य सरकार गंभीर है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो राज्य सरकार ऐसी पुख्ता व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर के अधिवेशन में पत्रकारों की मांगों के संबंध में जारी बीकानेर घोषणा पत्र को वो मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और त्वरित गति से कार्रवाई कर राहत पहुंचाने का काम करेंगे।


इस मौके पर विधायक गिरधारी लाल ने कहा कि देश में पत्रकारिता ने आज नया मोड़ ले लिया है। अधिवेशन में मंथन होना चाहिए और पत्रकारों को अपनी ताकत पहचान कर कलम की धार को तेज करना चाहिए। संगठित होकर ही समस्याओं का समाधान हो सकेगा। नोखा विधायक बिहारी विश्नोई ने पत्रकारों की समस्याओं को वाजिब बताते हुए कहा कि उन्होंने कॉविड के दौर में पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। वर्तमान अधिवेशन में जारी बीकानेर घोषणा पत्र के संबंध में उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में विधानसभा के पटल पर इन मांगों को रखेंगे और राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि उनका समाधान हो।

बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि कलम में ताकत है, मीडिया टफ प्रोफेशनल है। ऐसे आयोजन पत्रकारिता क्षेत्र में जागरूकता पैदा करेंगे और ऐसा होते रहना चाहिए। बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए वो सजग है। शहर के पत्रकारों के लिए कोई भी उनके पास मांग आएगी तो वह अपने स्तर पर समाधान का प्रयास करेगी।

जार बीकानेर के जिला अध्यक्ष श्याम मारु ने शुरुआत में सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश भर के पत्रकारों के संबंध में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तैयार किए गए बीकानेर घोषणा पत्र के बारे में जानकारी सदन में रखी । उन्होंने कहा कि इस मांग पत्र को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो विधायकों और सांसदों तक भी अपनी बात को पहुंचाएंगे। उन्होंने सभी पत्रकारों से बीकानेर अधिवेशन में पधारने पर स्वागत करते हुए आभार ज्ञापित किया।

अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रिछपाल पारीक, समाजसेवी रामरतन धारणिया, मेश कुमार अग्रवाल कालू, सुनीता गौड, तहसीलदार कालूराम पडिहार ने कहा कि पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता के धर्म का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा के साथ करना चाहिए। इसी से पत्रकार अपनी ताकत के बल पर समाज में विशेष पहचान बनाए हुए हैं। सम्मेलन में पत्रकार साथियों ने विभिन्न जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बाद में सर्वसम्मति से जार के बैनर तले एक संयुक्त मांग पत्र तैयार कर राज्य सरकार व केंद्र सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया।

जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने सभी का आभार जताया। आयोजन सचिव विक्रम जागरवाल ने बताया कि बाहर से आए पत्रकारों को शाम को देशनोक भ्रमण करायाा गया। सोमवार सुबह सांचू बॉर्डर का भ्रमण कराया जाएगा। कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा बीकानेर प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों, गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान चारण, पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, तहसीलदार कालूराम, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, उरमूल डेयरी के चेयरमैन रूपा राम जाखड़, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular