Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर : मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, दीपदान से युवाओं...

बीकानेर : मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, दीपदान से युवाओं को किया प्रेरित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त अभियान के दौरान 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में रंगोली और दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इसके अनुसार एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 नवंबर को होगा। 1 नवंबर से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 13 व 20 नवंबर को ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। 14 और 21 नवंबर को मतदाता केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर दावे और आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 30 दिसंबर तक किया जाएगा एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं बीकानेर पश्चिम विधानसभा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से 18 वर्ष या इसे अधिक आयु के युवा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उनके नाम जोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर सभी आवेदकों को वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जागरूकता की यह गतिविधियां सतत रूप से संचालित होगी।
इस दौरान बीकानेर पूर्व के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) अनिरुद्ध देव पांडे, मोहम्मद इम्तियाज भाटी, एसएलएमपी डॉ.वाई बी माथुर, निर्वाचन शाखा के शिवकुमार पुरोहित, द अटेशन ग्रुप के स्वरूप सिंह पुरोहित, सवाई सिंह रंगा, राजीव आचार्य, तृप्ति व्यास, ज्योति किराडू, स्वीटी आचार्य सहित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं कैडेट्स मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular