बीकानेर abhayindia.com दुष्कर्म व हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी बीकानेर केन्द्रीय कारागार से पैरोल पर गया जो वापस नहीं लौटा। इस पर जेल प्रशासन की ओर से बंदी के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में फरारी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के डुकियों का बास चन्द्रपुरा निवासी हनुमान प्रसाद पुत्र बुधाराम उर्फ उदाराम जांगिड़ छह अक्टूबर 2013 से बीकानेर जेल में बंद है।
हाल ही वह 40 दिन की पैरोल पर गया था। उसे चार फरवरी को वापस जेल आना था, लेकिन नहीं आया। बंदी की पैरोल के लिए सीकर जिले के रसूलपुरा निवासी मनफूल जांगिड़ व झुंझुनूं जिले के शेसु निवासी रामेश्वर जांगिड़ ने जमानत दी थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।