Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : सोशल मीडिया पर वायरल हुए आवेदन ने बढाई आबकारी अफसरों...

बीकानेर : सोशल मीडिया पर वायरल हुए आवेदन ने बढाई आबकारी अफसरों की टेंशन 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com इस बार शराब दुकानों यानी पुराने ठेकों का नवीनीकरण किया जाए या नए सिरे से लॉटरी निकाली जाए, इस पर सरकार स्तर पर मंथन किया जा रहा है। संभवत: इस सप्ताह नई आबकारी नीति के बाद ही इस पर फैसला होगा।

इसको देखते हुए आबकारी विभाग अभी शराब दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर फीस से लेकर नियम-कायदों की जानकारी आवेदन आमंत्रण सूचना के रूप में वायरल हो रही है। जिसने आबकारी अफसरों की टेंशन बढा रखी है।

बीकानेर में नौ फरवरी को होगा होली का थम्ब रोपण 

वायरल हो रही इस सूचना में जयपुर व जोधपुर के लिए 20 हजार, संभागीय व जिला मुख्यालय की दुकानों के लिए 17 हजार रुपए आवेदन शुल्क बताया गया है। इसे देख कई लोग आवेदन करने के लिए आबकारी कार्यालय पहुंचने लगे हैं। वहीं आबकारी अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर आवेदन का फर्जी पत्र वायरल हो रहा है।

चक्रवाती तंत्र का असर, सुबह-शाम में सर्दी के तीखे तेवर, मौसम विभाग ने दिये संकेत

आबकारी आयुक्त, उदयपुर के नाम से जारी इस फर्जी सूचना में किसी अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अगले सप्ताह सूचना निकाली जाएगी। शुल्क कम नहीं किए जाएंगे, बल्कि दुकानों के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाने पर विभाग की ओर से विचार किया जा रहा है।

राजस्थान : 1 लाख 45 हजार 973 बालिकाओं को मिलेगा गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, यहाँ होंगे आयोजन

प्रशासन ने आश्‍वासन दिया, कार्रवाई नहीं की, अब धरने पर बैठेंगे विधायक गोदारा

नई आबकारी नीति इसी सप्ताह जारी होने की संभावना
राज्य की नई आबकारी नीति इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। सीएमओ कार्यालय से फाइल को मंजूरी मिलने के बाद नीति जारी की जाएगी। अतिरिक्त आबकारी अधिकारी सीएल देवासी ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए नई आबकारी नीति के तहत इस बार पुराने ठेकों के नवीनीकरण या नए सिरे से लॉटरी निकालने को लेकर सरकार स्तर पर मंथन किया जा रहा है। उनका कहना है कि जो भी होगा इसी सप्ताह तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। नए ठेकों के लिए लॉटरी फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च पहले सप्ताह तक होने की संभावना है। इसी सप्ताह मुख्यमंत्री से अनुमोदन के बाद नीति जारी होगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular