बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा समाज में उच्च शिक्षा के प्रति चेतना के परिणाम स्वरूप बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं है। बीकानेर के कीकाणी व्यासों के चौक में रहने वाले अशोक कुमार व्यास की सुपुत्री प्रिया व्यास सोमवार को घोषित हुए एमबीबीएस परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की है।
प्रिया व्यास ने बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करते हुए अपना मुकाम हासिल किया है। प्रिया ने पहले ही प्रयास में अपनी सफलता के बारे में कहा कि कठिन मेहनत और अनुशासन से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। प्रिया की सफलता बीकानेर समाज जयपुर के अध्यक्ष भंवर पांड्या एवं घनश्याम व्यास एडवोकेट ने बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की है।