Friday, May 3, 2024
Hometrendingगोकुलधाम में आयोजित ’उमंग’ में बिखरी बीकानेरी होली की ऐसी निराली छटा...

गोकुलधाम में आयोजित ’उमंग’ में बिखरी बीकानेरी होली की ऐसी निराली छटा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विप्र फाउंडेशन, महिला प्रकोष्ठ, बीकानेर की ओर से रविवार को उमंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोकुलधाम में उमंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ-साथ फागोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की आयोजक आशा पारीक जिलाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन ने बताया कि कार्यक्रम में महिला दिवस के साथ फाग उत्सव, कवि सम्मेलन एवं विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति दी। विप्र समाज के बंधुओं की सामाजिक चर्चा का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर, विशिष्ठ अतिथि विप्र फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष मंजू शर्मा मौजूद रहीं। महापौर सुशीला कंवर ने विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की और से आयोजित इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर किये जाते रहने चाहिए एवं महिलाओं के उत्थान में किस प्रकार से अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसकी लगातार चर्चा करते रहना चाहिए।

बीकानेर : अवसर देकर खत्म करें बेटा-बेटी का भेद – जिला कलक्टर गौतम

विप्र फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू शर्मा ने कहा की बीकानेर जिले में महिला प्रकोष्ठ बहुत अच्छा कार्य कर रही है जिसमे समाज की महिलाएं किस प्रकार से आगे आएं उसके लिये लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रकार के चर्चाएं लगातार होती रही है। इस उमंग कार्यक्रम में बीकानेर की विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जो समाज के विभिन्न वर्गो की महिलाएं नारी उत्थान के लिए लगातार कार्यरत है, उनके प्रोत्साहन देने के लिए उनका सम्मान किया गया।

बीकानेरी होली : मोहता चौक में मंगल को होगा ये अजब-गजब महोत्‍सव…

जिलाध्‍यक्ष आशा पारीक ने बताया कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के साथ-साथ समाज को एक नई प्रेरणा व एक नई ऊर्जा देने के लिये आयोजन किया गया है। लगभग 5 घंटे चले इस आयोजन में शहर के नामी कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार कल्‍चरल प्रस्‍तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बीकानेर के प्रसिद्ध कलाकार ठाकुर दास, अशोक बोहरा, अनुराग जोशी, राजेन्द्र व्यास, पंकज बिस्सा, कुणाल जोशी, सन्तोष बिस्सा आदि ने रोबीलों की ड्रेस के साथ चंग की धमाल पर होली फाग के गीत प्रस्तुत किए।

बीकानेर में होली की संस्कृति पर भारी नजर आ रही “डिजिटल पाटेबाजी”

…इसलिए मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की जगह मंत्री रघु शर्मा को करनी पड़ी जनसुनवाई

राजस्‍थान विधानसभा : सरकार ने जताई आबादी क्षेत्रों में पट्टे देने की मंशा

…इसलिए इस बार तेरह माह का होगा हिन्दू नव संवत्सर

राजस्‍थान विधानसभा : इन दिग्‍गज विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल, बीकानेर से…

बीकानेर क्राइम : फायरिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्त में

बीकानेर : वोल्‍टेज के अप-डाउन से जल गए टीवी सहित अन्‍य उपकरण

आरएसवी में हुआ व्यक्तित्व विकास के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular