Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर पुलिस : छह पुलिस थानों में लगाए प्रभारी, पॉलिटिकल पेच के...

बीकानेर पुलिस : छह पुलिस थानों में लगाए प्रभारी, पॉलिटिकल पेच के चलते…इनके तबादले हुए निरस्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर जिले के पुलिस थानों में पदस्थापन व तबादलों की गर्माहट जारी है। इस बीच पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बुधवार को छह पुलिस थानों में थानाप्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

उनकी ओर से जारी सूची में महावीर प्रसाद को मानव तस्करी एवं गुमशुदा प्रकोष्ठ से लूणकरणसर लगाया गया था जिन्हें अब पूगल थाना जॉइन करने का आदेश हुआ है। ईश्वरानंद को पुलिस लाइन से पूगल पुलिस थाना और अब लूनकरणसर, मनोज माचरा को जेएनवीसी से सदर और अब महिला थाना, प्रदीपसिंह को डूंगरगढ़ से महिला थाना और अब यातायात शाखा प्रभारी व भवानी सिंह को यातायात लगाया था, जिन्हें अब सदर थाना लगाया गया है। इसके अलावा पदस्थापन स्थान से नोखा थाना का चार्ज भगवानसहाय को दिया गया है। इसी आदेश में बलराज सिंह जिन्हें नोखा तथा ऋषिराज को बज्जू जाने के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।

कलक्टर सुबह सात बजे इन इलाकों में देखेंगे यातायात, बिजली आदि के इंतजाम

26 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फिर अटकी, हाईकोर्ट ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular