Friday, April 19, 2024
Hometrendingएक और अपराधी की खुली हिस्ट्री, अब इस थाना क्षेत्र में हो...

एक और अपराधी की खुली हिस्ट्री, अब इस थाना क्षेत्र में हो गए 27 हिस्ट्रीशीटर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) गोगागेट इलाके में पिछले लंबे समय से अपराधिक वारदातों में लिप्त रहे नायकों का मोहल्ला निवासी मनोज कुमार नायक के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए कोटगेट पुलिस ने उसे थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है।

पुलिस के मुताबिक झगड़ेबाजी, छीना झपटी और उत्पात मचाने के आदतन अपराधी मनोज के खिलाफ थाने में कई मुकदमे दर्ज है। इसे अभी हाल ही में हिस्ट्रीशीटर घोषित कर निगरानी में लिया गया है। इसके साथ ही कोटगेट थाने में हिस्ट्रीशीटरों की तादाद भी बढ़कर 27 हो गई है। यह भी खबर है कि रानी बाजार इलाके लगातार सक्रिय एक नामी अपराधी की हिस्ट्रीशीटर भी खोले जाने की तैयारी चल रही है।

लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश 

बीकानेर। जिले के महाजन इलाके में हाईवे पर हुई पुलिस कार्यवाही में सदर थाना इलाके का बदमाश शैलेन्द्र सिंह राजपूत लोडेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस समेत पकड़ा गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी गुरूवरण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देर रात जरिये मुखबिर इत्तला मिली की हाईवे पर उपतहसील कार्यालय के समीप एक युवक संदिग्ध घूम रहा है। इत्तला मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को दबोच कर उसकी तलाश ली तो कब्जे से एक लोडेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम शैलेन्द्र सिह पुत्र शिवसिंह राजपूत निवासी कीर्ति स्तंभ हनुमान हत्था बताया। 

पुलिस के अनुसार लोडेड पिस्टल के साथ हत्थे चढ़ा शैलेन्द्र सिंह निजी बस में सवार होकर सूरतगढ़ से बीकानेर जा रहा था। बस में कुछ यात्रियों ने इसके पास पिस्टल देख ली तो पकड़े जाने का संदेह होने पर वह महाजन में उतर गया। जहां राजमार्ग पर बीकानेर की ओर जाने वाली किसी दूसरी बस का इंतजार कर रहा था तभी मौके पर पहुंची महाजन पुलिस टीम उसके धर दबोचा। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

बीकानेर पुलिस : छह पुलिस थानों में लगाए प्रभारी, पॉलिटिकल पेच के चलते…इनके तबादले हुए निरस्त

कलक्टर सुबह सात बजे इन इलाकों में देखेंगे यातायात, बिजली आदि के इंतजाम

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular