Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बीकानेर : जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

संकट में सेवा कार्य जरूरी: अखिलेश प्रताप सिंह

बीकानेर abhayindia.com श्री गोपाल सिंघानिया चौरिटेबल ट्रस्ट व लायन्स क्लब बीकानेर मल्टीवीजन द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन का लोकार्पण भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, लायन्स क्लब के जोन चेयर पर्सन लायन अनिल माथुर द्वारा किया गया।

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सेवा कार्य बहुत जरूरी है इसलिए ऑक्सीजन की कमी से किसी की सांसे न अटके। कंसंट्रेटर मशीन वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी से पीड़ित मरीजों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। जरूरतमंद मशीन की आवश्यकता होने पर पर क्लब से सम्पर्क कर आवश्यक औपचारिकता व उपलब्धता के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है । क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र राजपुरोहित ने कहा कि कंसंट्रेटर मशीन डबल इन्हेलर होने की वजह से एक समय में दो व्यक्तियों को भी ऑक्सीजन दे सकेंगे।

कैलाश सिंघानिया द्वारा उपलब्ध करवाई गई मशीनों का संचालन लायन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर अरुण जैन, अविनाश भार्गव, प्रमोद सक्सेना, नीरज भटनागर, रचना सोनी, अनिल शर्मा, विजय शर्मा, विजय खरखोदिया ने सहयोग किया । रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, लायन रामदेव राठी, लायन अशोक बंसल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशांक सक्सेना ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular