Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : जरुरतमंद मरीज का कराया उपचार, मुहैया कराया राशन...

बीकानेर : जरुरतमंद मरीज का कराया उपचार, मुहैया कराया राशन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com किसी जरुरतमंद की मुश्किल वक्त में सहायता करना किसी पुण्य से कम नहीं है। नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा में भागीदारी निभा रहा है।

ट्रस्ट के माध्यम से हाल ही में उदयरामसर निवासी छोटूराम रैगर का उपचार कराया जा रहा है। उसको राशन मुहैया कराया गया है। ताकि उनका परिवार का भरण-पोषण चल सके। छोटूराम ईंट भट्टे में कार्य करता था, लेकिन उसके मुंह में घाव हो गया था, जो बीत तीन माह के उपचार के बाद भी ठीक नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि विजयनगर में उसने उपचार लिया था, इस दौरान उसके पूरे शरीर में ही घाव हो गए। इसकी जानकरी जब सेठ छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट को मिली तो। ट्रस्ट के शिखर चंद डागा, चंद्रशेखर शर्मा, जेठमल नाहटा, शिव बच्छ, रघुवीर प्रजापत व कमल गहलोत उदयरामसर स्थित उसके घर पर पहुंचे और हालात देखे, परिस्थिति विकट थी। उसके बाद ट्रस्ट की ओर से छोटूलाल के घर दो माह का राशन, सब्जियां पहुंचाई।

घर में कटे हुए बिजली कनेक्श को शुरू कराया। असहाय सेवा संस्थान के सहयोग से पीडि़त को पीबीएम में भर्ती कराया। जहां पर चर्म रोग विभाग में उसका उपचार शुरू हो गया है। शिखर चंद डागा के अनुसार आसपास इस तरह का कोई जरुरतमंद व्यक्ति है, तो ट्रस्ट को इससे अवगत कराए, मदद पहुंचाई जा सकेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular