Thursday, April 25, 2024
Hometrendingबीकानेर : स्वतंत्रता दिवस पर महानरेगा श्रमिकों का रहेगा अवकाश...

बीकानेर : स्वतंत्रता दिवस पर महानरेगा श्रमिकों का रहेगा अवकाश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार की ओर जारी परिपत्र की अनुपालना में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सभी कार्यों पर श्रमिकों का अवकाश रखा गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इसके स्थान पर आगामी गुरुवार 19 अगस्त को श्रमिकों का कार्य दिवस रखा जाएगा। उक्त अवकाश अवैतनिक रहेगा।

बीकानेर : कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे कार्य को गति देने के निर्देश, भारतमाला प्रोजेक्ट कार्य की समीक्षा

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर से जामनगर सिक्स लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन अवाप्ति कर ली गई है, इस लिए अन्य अड़चनों का संवेदनशीलता के साथ उचित हल निकाला जाए। मेहता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जिले में परियोजना के काम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व का यह प्रोजेक्ट प्रदेश के विकास की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि रास्ता कटान के मामलों को संवेदनशीलता से हल किया जाए। उन्होंने ने रास्ता कटान के अण्डर पास के संबंध में काश्तकारों से संवाद बनाने के निर्देश दिए और कहा कि जिन किसानों ने जहां कटान के रास्ते के लिए आवेदन किए है, वहां पर अण्डर पास का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा जो भी समस्याएं दी है, उनका समाधान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी करें।

उन्होंने अवाप्त भूमि का किसानों को दिए मुआवजे के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, उनको दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर महत्वपूर्ण परियोजना को समय पर पूरा करें। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग के परियोजना निदेशक सफी मोहम्मद जोन 9 की प्रगति के बारे में जानकारी दी और कहा कि कुचौर से रायसर तक के मार्ग पर कुछ किसानों ने कटान रास्त पर अण्डर पास बनाने की मांग की है, जिसको तकनीकी पहलुओं को देखकर, निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक, परियोजना के उप महाप्रबंधक हेमेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर अशोक कुमार बिश्नाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जोन 9 का किया निरीक्षण…

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक के बाद सिक्स लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को देखने के लिए किल्चू देवनान पहुंचे और निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर,प्रोजेक्ट के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कटान रास्तों पर अण्डर पास की संभावनाओं की मौके पर जानकारी ली। उन्होंने किसानों की अवाप्त भूमि के अलावा रोड के दोनों ओर बची हुई जमीन की सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना के निदेशक सफी मोहम्मद ने किल्चू से लेकर रायसर के मार्ग के निर्माण कार्य तथा किसानों द्वारा कटान रास्तों के बारे में दिए ज्ञापन के बारे में मौके पर जिला कलक्टर को जानकारी दी। उन्होंने इस मार्ग पर निर्माणाधीन अण्डर पास का निरीक्षण भी करवाया।

बीकानेर : उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, कोरोना प्रबंधन में प्रभावी योगदान देने वाले भी शामिल

बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों तथा कोरोना प्रबंधन में प्रभावी योगदान देने वाली 59 प्रतिभाओं एवं संस्थाओं को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त रणजीत बिजारणिया, छत्तरगढ़ के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा नेमसिंह, पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी नवनीत सिंह, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ आचार्य माईक्रोबायोलॉजी एवं कोविड-19 लेब प्रभारी अधिकारी डॉ. अंजलि गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के आचार्य डॉ. संजय कोचर, आचार्य एवं निश्चेतन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली धवन, आचार्य रेडियोथेरेपी डॉ. शंकर लाल जाखड़, सहआचार्य फोरेंसिक मेडिसिन डॉ. प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम दाउदी, सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोविन्द मित्तल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ सहायक बृजेन्द्र सिंह, लोक गायिका नीलिमा देवी बिस्सा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी कार्यालय की नर्स ग्रेड द्वितीय बसन्ती मेघवाल, पीबीएम अस्पताल की मेट्रन राजबाला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी कार्यालय के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मधुसूदन व्यास, नर्सिंग स्टाफ अमित देवड़ा,

एएलटी संविदा कर्मचारी रत्ना छंगाणी, आलौकिक फाउंडेशन ट्रस्ट, श्री कृष्ण सेवा संस्था, नोखा नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार शर्मा, नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के सहायक कर्मचारी प्रेम कुमार, देशनोक के सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, नगर निगम बीकानेर के कनिष्ठ सहायक वरूण प्रताप सिंह भदौरिया, नगर निगम बीकानेर के जमादार कपिल कुमार जैदिया, मुख्य रोड़ प्रभारी किशन व्यास, वाहन चालक रूपचन्द को कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इनका भी होगा सम्मान…

इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को भी स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इनमें बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमन्त कुमार मोदी, एनसीसी के सीनियर अण्डर ऑफिसर हितेश शर्मा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक चन्द्रवीर सिंह बीका, फोर्ट डिस्पेंसरी के सम्पूर्ण परिसर में टीनशेड लगवाने सहित जीर्णोद्धार कार्य के लिए एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुरेश शर्मा, रा.बा.उ.मा.वि. बारहगुवाड़ के व्याख्याता राजीव पुरोहित, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी पृथ्वीराज लेघा, जोधपुर डिस्कॉम के सहा. प्रशा.अधिकारी मदन गोपाल राजपुरोहित, नगर विकास न्यास के अतिरिक्त प्रशा.अधिकारी भैरूरत्न किराड़ू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहा.प्रशा.अधिकारी मुकेश कुमार भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहा.प्रशा.अधिकारी नरपत सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोईन तस्लीम कोहरी, कलेक्ट्रेट कार्यालय के कनिष्ठ सहायक राजेेश कुमार किराड़ू, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी कार्यालय (पश्चिम) के सूचना सहायक योगेश कुमार सोनी, नगर विकास न्यास के कनिष्ठ लेखाकार गणेश कलवाणी, देशनोक भू-अभिलेख निरीक्षक हरिनारायण सिंह, कलेक्ट्रेट कार्यालय के पटवारी राजकुमार चौधरी, साफा पगड़ी कलाकार तमन्ना मीर, सबसे बड़ी पैंटिग बनाने वाली मेघा हर्ष, समाज सेवी रतनलाल गुप्ता, पेंटर भंवरलाल उर्फ भंवर, मंच संचालक ज्योति प्रकाश रंगा, संगीतज्ञ मार्कण्डेय रंगा, समाज सेवी मुकेश व्यास, ईसीबी के संविदा कार्मिक व समाज सेवी जयकिशन, समाज सेवी बिशनाराम सियाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विकास एवं नगर निगम की संजू को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

बीकानेर : स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह पर ऊर्जा मंत्री करेंगे ध्वजारोहण…

बीकानेर Abhayindia.com स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रविवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल के सन्देश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जांबाज शो प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों और कोविड के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में योग और व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। कोविड जागरूकता आधारित प्रस्तुति दी जाएगी और राष्ट्रगान के साथ मुख्य समारोह सम्पन्न होगा।

कार्यालयों में होगा ध्वजारोहण…

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्भागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर कार्यालय, नगर विकास न्यास तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना को लेकर जिले में शनिवार को राहत रही। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार 1154 सेम्पल हुए थे, इसमें रिपोर्ट शून्य रही। लेकिन एक्टिव केस अभी भी 5 है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।

14 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1154
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 3
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular