बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। जहर के कहर से हुई छोटूराम बावरी नामक की संदिग्ध हालातों में मौत का मामल हत्या में तब्दील हो गया है। पुलिस के अनुसार ३२ वर्षीय छोटूराम बावरी पुत्र ब ताराम जयपर के टापरी गांव का रहने वाला था, जो अपनी पत्नी सुमन को लेने के लिये रविवार को छत्तरगढ़ के आरडी ५७२ आया हुआ था, जहां संदिग्ध हालातों में जहर के सेवन से उसकी हालत बिगडऩे पर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन जिंदगी मौत से जुझने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
बताया जाता है कि छोटूराम के शरीर पर चोटों के भी निशान थे। उसकी मौत पर हत्या का संदेह जताते हुए भाई धूड़ाराम बावरी ने छत्तरगढ़ थाने में केस दर्ज कराया है। धूड़ाराम ने बताया कि मेरा भाई छोटूराम अपनी पत्नी सुमन को लेने के लिये आया था, जिसे पत्नी सुमन बावरी, मामा ससुर मंगेज सिंह बावरी और दो सालों अनिल तथा मंगलाराम ने बुरी तरह मारा पीटा फिर जहर पिला दिया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी संदीप पूनिया ने बताया कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज मृतक छोटूराम के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है तथा साक्ष्य सबूतों के आधार पर मुकदमे की जांच की जा रही है।
अंगद’ के पांव की तरह जमे अफसर हटेंगे, आयोग के इस निर्देश पर…