Saturday, May 18, 2024
Hometrendingअंगद' के पांव की तरह जमे अफसर हटेंगे, आयोग के इस निर्देश...

अंगद’ के पांव की तरह जमे अफसर हटेंगे, आयोग के इस निर्देश पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। ‘अंगद’ के पांव की तरह जमे अफसरों को अब अपने बोरिया बिस्तर बांधने पड़ेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग राजस्थान में तबादला नीति का पालन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त ने मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता और मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार को पत्र लिखकर 2 दिन में तबादला प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में तबादले करने की अंतिम डेडलाइन 23 और 24 फरवरी दी गई है। आयोग ने मुख्य सचिव से 25 फरवरी तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने 28 फरवरी तक तबादला प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे।

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अब 3 वर्ष से एक ही पद पर जमे अफसरों के बड़े स्तर पर तबादले होंगे। आयोग ने साफ कर दिया है कि 3 वर्ष से ही जगह पर जमे अफसरों को राज्य सरकार को हटाना ही होगा। जानकारी में रहे कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी अफसर एक ही जगह पर 3 वर्ष से ज्यादा तैनात नहीं रह सकता, इससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

राजस्थान के 6000 अफसर सरकार को नहीं बता रहे अपनी संपत्ति, अब होगा ये…

पाक पीएम इमरान की गीदड़ भभकी, भारत जंग करेगा तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular