Sunday, January 5, 2025
Hometrendingबीकानेर मर्डर न्यूज : हत्या कर लावारिश फेंक गए लाश, अज्ञात हत्यारों...

बीकानेर मर्डर न्यूज : हत्या कर लावारिश फेंक गए लाश, अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज 

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) जिले कोलायत इलाके में कोटड़ी गांव के पास हाईवे के नजदीक कोटड़ी पिछले पखवाड़े लावारिश हालत में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

जानकारी में रहे कि विगत 14 फरवरी सुबह कोलायत पुलिस ने कोटड़ी गांव से थोड़ी दूर अंडरब्रिज के नजदीक लावारिश हालात में एक युवक की लाश बरामद की थी। पुलिस ने आंशका जताई थी किन्ही अज्ञात हत्यारों ने युवक को कत्ल कर दिया और लाश को सूनसान जगह पर छोड़कर भाग गये। करीब सप्ताहभर की मशक्कत के बाद मृतक युवक की शिनाख्त हो गई। बताया जाता है कि 35 वर्षीय मृतक युवक सुखनाम सिह पुत्र हरविन्दर सिंह निवासी मतेवाला अमृतसर, पंजाब ट्रक परिचालक था। उसे किन लोगों ने हत्या का शिकार बनाया है, इसका अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस ने हत्यारों से जुड़े कुछ साक्ष्य सुराग जुटा लिए है। अंदेशा है कि सुखनाम सिह की रंजिश के चलते हत्या की गई थी। 

देशी कट्टा लिये घूमते रहे युवक को दबोचा

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) बीछवाल पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान बुधवार की रात एक युवक को देशी कट्टा लिये घूमते गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया नारायण चंद पुत्र किशनराम कुम्हार ट्रांसपोर्ट नगर के नहर पुलिया के पास संदिग्ध हालात में घूम रहा था। उसे निगरानी में लेकर तलाशी ली गई तो देशी कट्टा बरामद हो गया। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसका अपराधिक रिकॉर्ड पता लगाया जा रहा है।

बाल भी बांका नहीं होगा पायलट अभिनंदन का

बॉर्डर न्यूज : सरहदी इलाके में ग्रामीणों ने देखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

कृष्णा घाटी सेक्टर में पूरी रात हुई गोलीबारी, भारत ने ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular