Friday, April 26, 2024
Hometrendingबॉर्डर न्यूज : सरहदी इलाके में ग्रामीणों ने देखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां...

बॉर्डर न्यूज : सरहदी इलाके में ग्रामीणों ने देखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में सरहदी इलाके में ग्रामीणों ने एक ड्रोन को देखा है, जिसके सीमा पार से आने की आशंका जताई जा रही है। यह ड्रोन सीमावर्ती बज्जू के बीस वाली पुली के पास देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर तुरंत ग्रामीण सुभाष विश्नोई ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया। इसके बाद इंटेलिजेंस कार्मिक इसका सुराग लगाने में जुट गए हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान से सटी करीब 1037 किलोमीटर लम्बी-भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। एयर स्ट्राइक के बाद अब राजस्थान सीमा पर इन्टेलिजेंस वॉरफेयर शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने सीमावर्ती गांवों के अपने मोबाइल टावरों के सिग्नल नियंत्रित कर लिए हैं। भारतीय सेना की होल्डिंग कोर भी अलर्ट पर आ गई हैं। यह अप्रत्याशित हालात में शॉर्ट नोटिस पर सेना की आक्रमक टुकडिय़ों की सहायता के लिए तैयार हैं। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की जिम्मेदारी संभाल रहे सीमा सुरक्षा बल ने भी अपनी सक्रियता पहले की तुलना में बढ़ा दी हैं। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार चौकियों और आवश्यक तैनाती स्थल पर नफरी का जायजा लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular