बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनाव को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों की सांसे फुल रही है। हर रोज समीकरण बनते बिगड़ते जा रहे है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी कशमकश में उलझ गए है। नगर निगम के 80 में से भाजपा को 35 जबकि कांग्रेस को 37 वार्डो में कड़ी टक्कर देखनी पड़ सकती है।
सबसे ज्यादा उन वार्डो में प्रत्याशियों को जोर लगाना पड़ रहा है जहां पर बागियों ने जमी जमाई बिसात को गड़बड़ कर दिया। भाजपा ने जहां ऐसे वार्डो में ताकत झोंकने के लिए अपने जिम्मेदार नेताओं को लगा दिया है वहीं काग्रेस ने भी ऐसे वार्डो में ज्यादा मेहतन करने की रणनीति बनाकर प्रचार तेज कर दिया है। 10 वार्ड ऐसे है जहां पर बागी के आगे दोनों ही प्रत्याशी वोटों की सेंधमारी बचाने की जुगत में लगे हुए है।
बीकानेर : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 13 व 14 नवंबर को बीकानेर में
इन वार्डो में अगर बागी या निर्दलीय ने वोटों का बिगाड़ा ज्यादा कर दिया तो वह मजबूत समझने वाले को पटखनी भी दे सकता है। जिन वार्डो में भाजपा-कांग्रेस को जोर लगाना पड़ रहा है वहां पर एक वजह भीतरघात की भी सामने आ रही है। कुछ जगह पर मौजूदा पार्षद प्रत्याशी के टेढ़े चल रहे है तो कुछ जगह पर वार्ड के मजबूत पार्टी के कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने पर मैदान में कुद गए जो अब दिक्कत खड़ी कर रहे है ऐसे में मुकाबले रोचक बन गए है।
मंगल बना अमंगल : 2 हादसे, 10 की मौत, जोधपुर के 3 व्यापारी जिंदा जले…
नगर निगम चुनावों का माहौल परवान चढने के साथ ही सामाजिक संस्था सावधान के संयोजक दिनेश सिंह भदौरिया ने ऐलान किया है कि टीम सावधान नगर निगम चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेगी।