Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : खनन माफियाओं को खुली छूट! टकराहट की आशंका, पुख्‍ता खबरों के...

बीकानेर : खनन माफियाओं को खुली छूट! टकराहट की आशंका, पुख्‍ता खबरों के बाद भी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रदेश के तत्कालीन भाजपा राज में अवैध खनन को लेकर निशाना साधने वाली कांग्रेस राज में धड़ल्‍ले से हो रहे अवैध खनन को लेकर सरकार पर सवाल उठने लगे है। खबर है कि बीकानेर जिले में बज्जूदंतौरखाजूवालागजनेरनाल इलाकों में जिप्समबजरी और क्ले के अवैध खनन रोकने में शासन प्रशासन भी असहाय बना हुआ है।

हालात यह हो गये है कि अवैध खनन की पुख्ता सूचना मिलने के बावजूद पुलिस और खनन विभाग की ओर से प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। बज्जू इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध जिप्सम खनन को लेकर कांग्रेस लॉबी के नेताओं के खिलाफ नामजद शिकायत के बावजूद पुलिस कार्यवाही में नाकाम बनी हुई है। वहीं शहर के समीपवर्ती नाल में खातेदारी कृषि जमीन पर क्ले का अवैध खनन होने का मामला सामने आया है।

TN Purohit
TN Purohit

इस संबंध में परिवादी करणीनगर निवासी दिनेश सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को परिवाद देकर बताया है कि गांव छोटी नाल में उसके परिवार की संयुक्त खातेदारी जमीन है। इस पर क्ले का अवैध खनन हो रहा है। परिवाद में बताया गया है कि 14 अगस्त को उसका बेटा जय सिंह खेत गया तो वहां मूलचंद डागा व उसके बेटे ऐवन्त डागा की जेसीबी मशीनों से अवैध खनन कर डम्पर भरे जा रहे थे। इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है जिसकी सीडी सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

पुख्ता खबर है कि बज्जू और दंतौर इलाके में अवैध खनन को लेकर जिप्सम माफियाओं में जबर्दस्‍त टकराहट चल रही है इसके चलते बुधवार को पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बज्जू थाने का घेराव कर जिप्सम माफियाओं के खिलाफ पुलिस के रवैये को लेकर गहरा आक्रोश जताया। वहीं गत मंगलवार को बज्जू इलाके के काश्तकारों ने भी संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर क्षेत्र में जिप्मस के अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।

कोटा में बाढ़ के हालात, जोधपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, बीकानेर में….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular