Monday, May 20, 2024
Hometrendingअच्‍छी पहल : सरकारी स्‍कूल में भेंट किए पंखे, अब करेंगे जल...

अच्‍छी पहल : सरकारी स्‍कूल में भेंट किए पंखे, अब करेंगे जल मंदिर का निर्माण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की ओर से राजकीय शहीद मेजर पूरण सिंह फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्‍वाधीनता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोटरी मिडटाउन के सभी सदस्यों द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्य को विद्यालय में उपयोग के लिए 20 छत पंखे भेंट किए गए।

सचिव ऋषि आचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक गिरिराज जोशी ने बताया की क्लब के सदस्यों ने अध्यापकों व विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के साथ सुबह 7 बजे झंडारोहण कर समारोह की शुरुआत की। छात्रों को समारोह के दौरान महावीर रांका व विद्यालय प्रधानाचार्य जागृति पुरोहित द्वारा उनके विभिन्न क्षेत्रो में हुई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया|

TN Purohit
TN Purohit

कार्यक्रम के दौरान रोटरी मिडटाउन के सम्मानित सदस्य व पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका द्वारा विद्यालय के प्रांगन में क्लब द्वारा एक जल मंदिर निर्माण की घोषणा की गई| क्लब अध्यक्ष तुलसीराम जाजडा ने कहा की वे जल्द ही इस पर कार्य प्राम्भ कर देंगे। इस जल मंदिर का निर्माण शाला प्रांगण में राजीव गाँधी मार्ग पर खुलने वाले गेट के पास किया जाएगा, जिससे विद्यालय के छात्रो के साथ बाहर की तरफ आमजन भी लाभान्वित होंगे|

Ajay Vyas
Ajay Vyas

विद्यालय प्रधानाचार्य जागृति पुरोहित ने रोटरी मिडटाउन को शाला में पंखे भेंट करने व प्रांगण में जल मंदिर निर्माण की घोषणा करने के लिए अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गुलाब सोनी, क्लब सदस्य श्रीलाल चांडक, घनश्याम रामावत, पवन महनोत, हेमंत कुमार शर्मा, भगवती प्रसाद सोनी, वीरेन्द्र आर्य, गजेन्द्र जाजडा सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय सांखला ने किया|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular