





जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गोचर भूमि को बीडीए की ओर से अधिग्रहण करने का मुद्दा पिछले लंबे समय से उलझा हुआ है। प्रशासन इस पर टस से मस नहीं हो रहा। वहीं, सत्तासीन पार्टी के नेता इसे लेकर चिंतित हैं और राजधानी जयपुर के चक्कर काट रहे हैं। कांग्रेस इसे अवसर की तरह लेकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध दर्ज करा रही है। इस बीच, आज बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिलकर बीकानेर की गोचर भूमि से जुड़े विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि यू.डी.एच मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोचर भूमि से जुड़े मुद्दों पर स्थानीय जनभावनाओं के प्रति प्रदेश सरकार संवेदनशील है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा एवं गजेंद्र सिंह भाटी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने गोचर भूमि को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने गोचर को लेकर बीकानेर की जनभावनाओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।







