Friday, April 19, 2024
Hometrendingबीकानेर में आवश्यक सामग्री की कमी नहीं, मुनाफाखोरों की खैर नहीं :...

बीकानेर में आवश्यक सामग्री की कमी नहीं, मुनाफाखोरों की खैर नहीं : गौतम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि लाॅकडाऊन के दौरान गरीब एवं वंचित लोगों को पका हुआ भोजन एवं राशन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध हो सके, इसके लिए समस्त व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा की गईं है। गौतम ने जिले के निवासियों से कहा है कि जिले में हर जरूरी सामान का पर्याप्त स्टाॅक मौजूद है, कोई भी व्यक्ति जरूरी सामान से वंचित नहीं रहे, इसकी पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर रखी है।

गौतम ने लोगों से आवश्यकता से अधिक किसी भी सामग्री का स्टाॅक नहीं करने की अपील की है साथ ही कहा कि मुनाफाखोरी एवं कालाबाजारी रोकने के लिए भी रैपिड एक्शन टीम तैयार की गई है। इस टीम द्वारा दुकानों पर बोगस ग्राहक भेजकर मुनाफाखोरी और कालाबाजारी की जांच की जाएगी और ऐसी कोई बात सामने आते ही तुरन्त मौके पर ही एफआईआर दर्ज करवा कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Corona Alert : बीकानेर में Lockdown के दौरान मदद के लिए यहाँ करें फोन…

जिला कलक्टर ने बताया कि शहर के भामाशाहों द्वारा लाॅकडाऊन के दौरान वंचित लोगों के सहायता के लिए खुलकर मदद की जा रही है। अनेक स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। भोजन के लगभग 15 हजार पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूरों की सूची बनाई जा रही है, इन्हें भी विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक इमदाद उपलब्ध कराई जाएगी।

2 रुपये किलो गेहूं, 3 रुपये किलो चावल देगी मोदी सरकार : अर्जुनराम

गौतम ने बुधवार को राजीव यूथ क्लब द्वारा बीकानेर के 80 वार्डों के जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की जाने वाली सामग्री से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद ये बात कही।

राजीव यूथ क्लब ने बीकानेर के जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की

राजीव यूथ क्लब ने अपने सदस्यों की सहायता से फंड एकत्रित करके लगभग 3000 किट तैयार किये है, जिनमें आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्ची, नमक, चीनी, चाय पत्ती, और हाथ धोने की साबुन है। एक परिवार में 4 व्यक्ति मानते हुवे उनके लिए एक महीने की राशन सामग्री की व्यवस्था इस एक किट मे होगी, जिन्हें वार्ड प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को पंहुचाया जाएगा।

04ainews25march2020

इस अवसर पर राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि राजीव यूथ क्लब की कोशिश है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला जी की मंशा के अनुरूप 21 दिन के लाॅक डाउन मे कोई भी भूखा ना रहे, इन्हीं प्रयासों के तहत राजीव यूथ क्लब द्वारा यह पहल की गई है, जो कि स्थितियां सामान्य होने तक जारी रहेगी। इस अवसर पर महेन्द्र कल्ला ने सभी भामाशाहों और सहयोगियों को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, मनीष सोनी, जतिन यादव, प्रमोद खजांची, नवरतन सिंघी, विक्की चड्डा, राजकुमार किराड़ू, पार्षद शिवशंकर बिस्सा तथा वैश्य समाज के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल उपस्थित थे।

आवश्यक सेवा प्रतिष्ठानों में ना लगे भीड़- गौतम

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों के आगे अनावश्यक भीड़ ना लगने देने तथा सेवा प्रदाता द्वारा सुरक्षा मानकों और नियमों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लाॅक डाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति, सफाई, फायर ब्रिगेड, फोगिंग सेवाएं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेट्रोल पंप, एलपीजी, मेडिकल एवं मेडिकल उपकरण, किराणा एवं खाद्य सामग्री स्टोर, डेयरी व दूध वितरण केंद्र, बैंक, एटीएम, दूरसंचार व इंटरनेट, खाद्य सामग्री प्रसंस्करण इकाई, आटा चक्की, सब्जी की दुकान व वाहन ,फल सब्जी मंडी तथा अन्य अत्यावश्यक सेवाएं चालू रखी गई है।

सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

गौतम ने निर्देश दिए कि इन सेवा प्रदाताओं के लिए सभी पुलिस अधिकारी प्रातः 8 से रात 8 बजे तक यह सुनिश्चित करें कि सेवा प्रदाताओं के प्रतिष्ठानों के आगे लोग भीड़ ना लगाएं तथा मास्क लगा कर ही लोग लाइन में खड़े हो। साथ ही इन प्रतिष्ठानों के आगे हाथ धोने के लिए पानी तथा साबुन आदि की उचित व्यवस्था रहे तथा लोग आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर आवश्यक वस्तुओं को खरीदें। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सेवा प्रदाता यह सुनिश्चित करें कि यथासंभव दस्ताने पहने जाएं।

उन्होंने कहा कि राशन और खाद्य सामग्री आपूर्ति में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। लोग संयम रखते हुए अपनी आवश्यकतानुसार वस्तुएं खरीदें। उन्होंने कहा कि सभी सेवा प्रदाता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि संकट की इस घड़ी में वह कालाबाजारी ना करें । यह कानूनन अपराध है। कालाबाजारी रोकने के लिए जांच दल गश्त कर रहा है। सेवा प्रदाता ग्राहकों से निर्धारित से अधिक कीमत ना वसूल करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

लाॅकडाऊन के दौरान सहयोग के लिए भामाशाह आगे आए, बीकाजी भुजिया ग्रुप द्वारा 25 लाख की सहायता 

कोरोना संक्रमण से बचाव और इससे संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के उपयोग के लिए बीकाजी भुजिया ग्रुप के एम.डी. दीपक अग्रवाल ने बुधवार को कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को 25 लाख रूपये का चैक भेंट किया। अग्रवाल ने जिला कलक्टर से कहा कि सामाजिक सरोकार हेतु भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर ग्रुप द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।

पांडे दम्पत्ति द्वारा रू. 1 लाख 11 हजार की सहायता
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीकानेर जिले में बेहतर चिकित्सा एवं भोजन व्यवस्था में सहयोग करने के उद्देश्य से मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में पांडे दम्पत्ति विजय कुमार पाण्डेय एवं डॉ. वत्सला पांडे द्वारा 1 लाख 11 हजार रूपये का चैक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को भेंट किया गया। इस दौरान मुक्ति संस्थान के सचिव राजेन्द्र जोशी और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी उपस्थित थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular