Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर होली : धरणीधर में फागणिया फुटबाल की धूम, मुर्मू-मोदी-अडाणी-बागेश्‍वर बाबा बन...

बीकानेर होली : धरणीधर में फागणिया फुटबाल की धूम, मुर्मू-मोदी-अडाणी-बागेश्‍वर बाबा बन कर आए रसिक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चल रहे होली के आयोजनों के बीच आज धरणीधर खेल मैदान में आयोजित 22वें फागणिया फुटबाल मैच की धूम रही। मैच में द्रौपदी मुर्मू, नरेंद्र मोदी, गौतम अडाणी, वसुंधरा राजे, बागेश्वर बाबा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, शंकर भगवान, हनुमानजी, श्रीकृष्ण भगवान, देवी-देवता के रूप में स्‍वांग बनकर आए होली रसिकों ने दर्शकों को खूब हंसाया।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अनूठे फुटबॉल मैच में स्वांग बनी महिलाओं की टीम थी वसुंधरा राजे की महिला टीम ने पुरूष बने स्वांग की महादेव के नेतृत्व की टीम को को 3-2 से हराकर विजय प्राप्त की। अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कल्ला, महेश शर्मा चेयरमैन स्थाई लोक अदालत पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सी.ओ. सिटी दीप चंद, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास, वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल जोशी, डॉ जितेंद्र आचार्य, आनंद जोशी, पार्षद किशोर आचार्य थे। अतिथियों का स्वागत कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, किशोर आचार्य, अशोक सोनी, विनोद महात्मा, सत्यनारायण व्यास ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आंखों देखा हाल गणेश कलवाणी तथा कपिल हर्ष द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में स्वांग बनकर मैच को सफल बनाने में सहयोग किया। इनमें कन्हैया लाल रंगा -टाइगर, सीताराम कच्छावा -गौतम अडाणी, रामरतन रंगा-उदय व्यास -शिवजी, बलदेव भादाणी -नरेंद्रमोदी, अशोक सोनी -योगी आदित्यनाथ, शिवकुमार रंगा- कैटरीना, शिवरतन गंगा -जाटनी , श्रीरतन तम्बोली- बागेश्वर बाबा, योगेश्वर- द्रौपदी मुर्मू, विनोद महात्मा- मलिंगा, रमण बिहारी जोशी -कृष्णा, सौरभ मारू -आलिया भट्ट, महेश भोजक- बहरूपिया, युवराज- जेठालाल, चंद्रपाल- जाट, प्रभुदयाल ओझा -रवीना टंडन, जीवेश -तात्या टोपे, विजय सोनी- फौजी, गौतम पुरोहित -राजस्थानी हीरो, संतोष पुरोहित -राजस्थानी, गौतम ओझा -हैकर, उज्जवल- नोरा फतेही, बटुक-डाकू मंगल सिंह, धनंजय- चार्ली चैपलिन, दिशा रंगा-छोटा महादेव, शिव चुरा मिस इंडिया, गोपाल दास हर्ष -मैडम, उमेश व्यास -शेख, विष्णु स्वामी -चौधरीजी, रवि ओझा मिस बीकाणा, लक्ष्मण मिस राजस्थान, योगराज -सपना चौधरी, रमण बिहारी जोशी -श्रीकृष्ण, मारुति पुरोहित फौजी का किरदार निभाया।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular