Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में अनशन आंदोलन 28 दिनों से जारी, एक अनशनकारी की तबीयत...

बीकानेर में अनशन आंदोलन 28 दिनों से जारी, एक अनशनकारी की तबीयत हुई खराब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज (ईसीबी) के कार्मिकों की ज्वाइनिंग को लेकर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष विगत 28 दिनों से आमरण अनशन जारी है। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे ओम सिंह की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब अनशन पर मगाराम सियाग, हरिशंकर सियाग, रामदेव गोदारा, हरिराम गोदारा एवं मूलचन्द मेघवाल डटे हुए हैं।

भाजपा के टेकचंद यादव ने बताया कि होली हो या कोई भी त्योहार जब तक कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं मिलती अनशन बरकरार रहेगा। यादव ने बताया कि अनशन की गूंज विधानसभा तक पहुंच चुकी है, दो बार विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने ईसीबी कार्मिकों की ज्वाइनिंग के मामले को सदन में उठाया। हाईकोर्ट ने भी कॉलेज प्रशासन को 20 मार्च तक रिपोर्टिंग के आदेश दिए हैं। आज अनशन स्थल पर भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, कुलदीप यादव, रमेश भाटी, पवन महनोत, आदर्श शर्मा, अजीत सिंह चारण, गौरीशंकर देवड़ा, शंभु गहलोत, गणेश जाजड़ा, आनन्द सोनी, कैलाश पारीक, मनोज पडि़हार, गौरीशंकर देवड़ा, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, मालचंद जोशी, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, जितेन्द्र सिंह भाटी, तेजाराम राव, श्रवण चौधरी आदि उपस्थित रहे।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular