








बीकानेर abhayindia.com एसपी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को हुई नर्सिग की परीक्षा के दौरान कुदंसू की परीक्षार्थी संपति पुत्री गणपतराम की जगह परीक्षा देते पकड़ी गई उसकी रिश्तेदार सुनिता पुत्री ओमप्रकाश के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में केस दर्ज हुआ है।
मामला राजकीय नर्सिंग स्कूल पीबीएम अस्पताल का है। जहां स्कूल के प्रधानाचार्ज अब्दुल वाहिद ने आरोपित के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी अब्दुल वाहिद ने बताया कि एसपी मेडिकल कॉलेज में 03 जनवरी से राजस्थान नर्सिंग काउसिंल के द्वारा एएनएम का प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही थी। जिसमें रोल नंबर 00488 परीक्षार्थी संपति के स्थान पर सुनीता फर्जी तरीके से परीक्षा देती पायी गई। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित सुनीता और संपति के खिलाफ राजकीय परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।





