Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, खाते से लाखों...

बीकानेर क्राइम : ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, खाते से लाखों रूपये गायब

बीकानेर abhayindia.com साइबर क्राइम की रोकथाम के लिये जागरूकता के अभाव में सक्रिय हुए ऑनलाइन ठग लगातार लोगों के खातों से रूपये गायब कर रहे है। ताजा मामला रानी बाजार के केजी कॉम्पलेक्स के पास का है, जहां रहने वाली एक विधवा महिला के बैंक खाते से कोई अज्ञात व्यक्ति ढाई-तीन लाख रूपये गायब कर गया। इसका पता चलने पर दुखियारी महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पीडि़ता ने इस मामले को लेकर कोटगेट थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष भार्गव पत्नि स्व.लोठाराम ने बताया कि उसका बचत खाता रानी बाजार एसबीआई शाखा में है। बीते नवबंर माह में मेरे बचत खाते से कोई अज्ञात जना लाखों रूपये पार गया। हालांकि पीडि़ता ने बताया है कि खाते से रूपये गायब की कारस्तानी एटीएम के जरिये हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि पीडि़ता के ओटीपी नंबर लीक हो जाने की वजह से शातिर जने ने उसके खाते से लाखों रूपये गायब कर दिये।

राजस्‍थान : बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बढ़ा दी इनकी चिंता…

इस मामले में बैंक प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। फिलहाल कोटगेट पुलिस गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

- Advertisment -

Most Popular