alert

राजस्‍थान : बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बढ़ा दी इनकी चिंता…

जयपुर abhayindia.com उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर राजस्‍थान पर नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। ऐसे में सर्दी का असर अब और बढने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी यानि सोमवार को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, सीकर, झुंझुनू जिले में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी तरह 7 जनवरी को सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और जयपुर के उत्तरी भाग में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

विभाग की इस चेतावनी ने प्रदेश के किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की आशंका बनी हुई है। सर्दी और पाले के कारण सब्जियों की फसलों पर पहले ही मार पड़ रही है।