Saturday, May 4, 2024
Hometrendingबीकानेर : "रेस" में शुरू हुआ महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण...

बीकानेर : “रेस” में शुरू हुआ महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  रेस कम्प्यूटर एज्युकेशन में मंगलवार को निःशुल्क महिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुशील सुथार, विशिष्ट अतिथि आर.के.सी.एल के डीपीओ दायित्व वर्मा ने किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क महिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए बीकानेर में अधिकृत संस्था रेस कम्प्यूटर एज्युकेशन पर प्रशिक्षण केम्प का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड न. 46 के पार्षद सुशील सुथार तथा विशिष्ट अतिथि आर.के.सी.एल के जिला विकास अधिकारी दायित्व वर्मा ने किया ।

मुख्य अतिथि सुशील सुथार ने कहा कि आज के समय में कम्प्यूटर शिक्षा का विशेष  महत्व है, महिलाओं एवं बालिकाओं को ऐसे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविरों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए, ताकि तकनीकी क्षेत्र में जानकारी हासिल हो सके। कम्प्यूटर ज्ञान से ही आज के युग का तकनीकी विकास हो सकता है । मुख्य अतिथि सुशील सुथार ने कहा कि रेस कम्प्यूटर एज्यूकेशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के पढ़ने की व्यवस्था बहुत अच्छी है, यहाँ सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध है।

रेस कम्प्यूटर एज्यूकेशन में निःशुल्क महिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुशील सुथार, विशिष्ट अतिथि आर.के.सी.एल के डीपीओ दायित्व वर्मा ने किया ।
रेस कम्प्यूटर एज्यूकेशन में निःशुल्क महिला कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुशील सुथार, विशिष्ट अतिथि आर.के.सी.एल के डीपीओ दायित्व वर्मा ने किया ।
अतिथि अतिथि दायित्व वर्मा ने कहा आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहाँ कम्प्यूटर का योगदान नहीं है । जीवन में कम्प्यूटर के उपयोग से सभी कार्यो को आसानी से किया जा सकता है । आज का युग कम्प्यूटर का युग है ।  कम्प्यूटर ज्ञान आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कम्प्यूटर सीखकर वे जल्दी रोजगार प्राप्त कर सकते है । विशिष्ट अतिथि दायित्व वर्मा ने बताया कि यह संस्थान कम्प्यूटर सीखाकर समाज के विकास हेतु अच्छा कार्य कर रहा है तथा समय समय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करके विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते रहते है ।  यह संस्थान क्वालिटी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के मामले में सर्वश्रेष्ठ है।
मुख्य अतिथि सुशील सुथार, अतिथि दायित्व वर्मा तथा सेन्टर संचालक फूलचन्द बांठिया ने इस मौके पर निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए चयनित सभी प्रशिक्षणार्थियों को आर.एस.सी.आई.टी की किताबें बांटी ।

सेन्टर संचालक फूलचन्द बांठिया ने बताया कि संस्थान समय-समय पर सरकार द्वारा जारी निःशुल्क कम्प्यूटर योजनाओं से प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित करती रहती है ताकि बीकानेर की महिलाओं /छात्राओं और गरीब तबके के विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान मिल सके ।  निदेशक फूलचन्द बांठिया ने संस्थान के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि यह संस्थान बीकानेर में पिछले कई वर्षो से कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत् है।

बीकानेर क्राइम : चाकू की नोक पर व्‍यवसायी के बेटे से करवा लिए देनदारी के कागजों पर हस्ताक्षर

संस्थान गत वर्षों में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर के विभिन्न कोर्स करवा कर रोजगार की ओर अग्रसर कर रहा है । संस्थान को आर. के. सी. एल. द्वारा एकेडमिक ऐक्सीलेन्ट का अवार्ड मिला हुआ है तथा पीएसए के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।  बांठिया ने यह भी कहा डिजिटल साक्षरता आज के समय की मांग है,  डिजीटल साक्षरता से ही देश का तकनीकी विकास सम्भव है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular