Saturday, May 11, 2024
Hometrendingबीकानेर : लॉटरी से पहले ही निकल गई इनकी तो लॉटरी...

बीकानेर : लॉटरी से पहले ही निकल गई इनकी तो लॉटरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नई आबकारी नीति के तहत लॉटरी के जरिये आंवटित की जा रही शराब दुकानों के लिये भरें जा रहे ऑनलाईन आवेदनों से हो रही कमाई से आबकारी महकमे की बल्ले-बल्ले हो गई है। बीकानेर समेत प्रदेश में अभी तक सवा लाख आवेदन जमा हो चुके हैं और आवेदन राशि से ही महकमे ने करीब पौने चार अरब कमा लिए है।

अकेले बीकानेर की बात करें तो अंग्रजी देशी शराब दुकानों के लिये के आज तक ऑनलाईन भरे जा चुके 6042 के जरिये 18 करोड़ 12 लाख 60 हजार की कमाई हो चुकी है। हालांकि ऑनलाइन आवेदन जमा कराने का लिंक बंद होने में अभी दो दिन बाकी है और इस अवधि में राजस्व और बढऩे का अनुमान है।

बीकानेर क्राइम : चाकू की नोक पर व्‍यवसायी के बेटे से करवा लिए देनदारी के कागजों पर हस्ताक्षर

जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि आवेदनों का आंकड़ा लगातर बढ रहा है। उन्होंने बताया कि गत 27 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन का लिंक बंद होने का अंतिम समय था, लेकिन आवेदकों के उत्साह को देखते हुए महकमे ने अंतिम समय पर आवेदन भरने की तिथि में संशोधन कर दिया। इस तिथि को 5 मार्च तक बढ़ा दिया एवं लॉटरी की तिथि भी 7 मार्च से बढ़ाकर 12 मार्च कर दी गई। ऐसे में अब ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च तक भरे जाएंगे। वहीं हार्ड कॉपी 7 मार्च को शाम छह बजे तक जमा करवा सकेंगे। इससे आवेदन और राजस्व बढऩे का अनुमान है। उन्होंने बताया कि शराब दुकानों की लॉटरी 12 मार्च को पॉलिटेक्निक कॉलेज में निकाली जायेगी।

बीकानेर क्राइम : व्यास कॉलोनी के इस कैफे में हुआ शर्मनाक मामला…

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular