Thursday, March 28, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : सड़क हादसे में चार जनों की मृत्यु, आठ जख्मी

बीकानेर : सड़क हादसे में चार जनों की मृत्यु, आठ जख्मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जयपुर रोड पर नौरंगदेसर शनिवार दोपहर कार-ऑटो के बीच हुए सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार जनों की मृत्यु हो गई, जबकि आठ जने जख्मी हो गए। इनमें से दो जनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों का उपचार यहां पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। घटना के बाद एस. पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, वृत्ताधिकारी सदर राजेन्द्र सिंह सहित अनेक अधिकारी ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। मृतकों में से दो जने कार में और दो ऑटो में सवार थे। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। इनका पता लगाया जा रहा है।

गाड़ी हटाने की बात पर मारपीट, मामला दर्ज
सदर थानान्तर्गत आमरास्ते पर गाड़ी हटाने की बात को लेकर हुआ झगड़ा बाद में मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने मारपीट के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पुरानी गिन्नाणी बागवानों का बास निवासी श्याम सोलंकी पुत्र धन्नाराम सोलंकी की रिपोर्ट पर पुरानी गिन्नाणी निवासी पारस तंवर पुत्र दिलीप उर्फ पप्पू के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 341 382 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह कर रहे हैं।

एम. पी. कॉलोनी में चोरी
नयाशहर थाना क्षेत्र की एम. पी. कॉलोनी में स्थित घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 13/243 एम. पी. कॉलोनी निवासी श्रीमती संजू खिलेरी पत्नी मनीराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत 29 अप्रेल को कोई अज्ञात शख्स उसके घर में घुसकर नकदी एवं घरेलू सामान चोरी करके ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई निरंजन सिंह को दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular