








बीकानेर abhayindia.com नगर विकास न्यास (uit) में फर्जी पट्टों का पिटारा एक बार पिफर खुलता नजर आ रहा है। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने इस मामले में गुम हुई पत्रावलियों को लेकर एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय किया है। उन्होने गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुई बैठक में नगर विकास न्यास द्वारा फर्जी पट्टे जारी करने की शिकायत पर कहा कि यूआईटी में जितनी भी पत्रावलियां गुम हुई है, उसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
विराटनगर, ज्ञानदीप, डिफेन्स कॉलोनी, भवानी नगर, मरूधर विस्तार कॉलोनी एवं हेत नगर में मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराने के प्रकरण में उन्होंने नगर विकास न्यास सचिव को निर्देश दिए कि जोनवार बैठक कर, उक्त कॉलोनियों में आरक्षित प्लॉट का सर्वे करते हुए नीलामी की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि प्राप्त राजस्व से इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवाएं जाए। प्राईवेट कॉलोनाइजर ने इन कॉलोनियों में विकास कार्य क्यों नहीं करवाए, इसकी जानकारी ली जाए। उन्होंने इस संबंध में परिवाद दायर करने वालों से कहा कि प्राईवेट कॉलोनाइजर ने आधाभूत सुविधाएं सुलभ ना करवाकर, प्लॉट क्रय करने वालों के साथ धोखा किया है।
बैठक में डांडूसर के शेराराम, जीवण व परमाराम और ग्रामवासियों के द्वारा जमाबंदी के अनुसार खसरा गिरदावरी तहरीर करवाने के मामले में उन्होंने उप खण्ड अधिकारी, बीकानेर, तहसीलदार (राजस्व) को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। उपसरपंच खाजूवाला पवन नैण ने खाजूवाला ग्राम पंचायत में पट्टा वितरण प्रणाली में अनियमियतता की जांच करवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कहा कि शुक्रवार को वे खाजूवाला जाकर, इसकी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, उपायुक्त नगर निगम अभिषेक सुराणा, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दीपक बंसल, लोकसेवाएं सहायक निदेशक सबीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीकानेर : कलक्टर ने दिए स्पष्ट निर्देश, …नहीं तो रोक दो अनुदान





