Saturday, January 11, 2025
Hometrendingबीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज में करोड़ों का गड़बड़झाला, रिकवरी के लिए...

बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज में करोड़ों का गड़बड़झाला, रिकवरी के लिए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज (ईसीबी) में 21.76 करोड़ रुपए के गड़बड़झाले का पता चला है। यह गड़बड़झाला ऑडिट में सामने आया है। ऑडिट रिपोर्ट तकनीकी शिक्षा विभाग के पास पहुंचने के अब बाद कॉलेज प्राचार्य सहित सात पूर्व प्राचार्यों, शिक्षकों व स्टाफ पर 10.62 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली गई है। ऑडिट 2006 से 2015 के बीच की अवधि की है। इन गड़बडिय़ों में पूर्व प्राचार्य प्रो. एम. पी. पूनिया, प्रो. आर. सी. गौड़, प्रो. सुरेंद्र व्यास, डॉ. एस. के. विश्नोई, प्रो. रणजीत सिंह, डॉ. हनुमान प्रसाद व्यास, डॉ. जय प्रकाश भांभू के नाम शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार एक ही समय में एक ड्राइवर ने दो कारें चलाई। प्राचार्यों से लेकर अन्य स्टाफ तक ने निजी कारणों से वाहन का उपयोग किया। संस्थान की कारों के दुरुपयोग के मामले में 10.73 लाख रुपए की रिकवरी निकाली गई है। इसके अलावा टीचर्स ने होटल में नॉनवेज के खानों के बिल तक उठा लिए।

जांच में पता चला है कि गर्मियों के अवकाश के दौरान भी गेस्ट फेकल्टी को 75 लाख रुपए का भुगतान हुआ। एकाउंटेंट सुशील हर्ष पर 3.11 करोड़ रुपए की रिवकरी निकाली गई है।
पांच करोड़ 11 लाख रुपए फर्मों को अग्रिम राशि के भुगतान पर वसूली का समायोजन किया।

इसी तरह कॉलेज में कार्यरत 12 एसोसिएट प्रोफेसरों को राज्य सरकार के आदेशों के विरुद्ध 1.34 करोड़ रुपए दिए गए। अब इसकी रिकवरी निकाली। इसमें वर्तमान प्राचार्य भी शामिल है। टेस्टिंग चार्ज कंसलटेंसी व शॉट कोर्स के आयोजन से प्राप्त राशि में से 46.15 लाख रुपए का प्राचार्य व अधीनस्थ कर्मियों को अनियमित वितरण किया गया। रिपोर्ट के अनुसार कॉलेज के लिए उच्च दर पर उपकरण खरीदे। क्रय से अधिक भुगतान पर 8.46 लाख की वसूली निकाली। इसके अलावा 8.09 लाख रुपए की वित्तीय अनियमिताएं भी पाई गईं।

इधर, बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश के अनुसार ये ऑडिट रिपोर्ट के ऑब्जेक्शन हैं। जिस समय ऑडिट हुई थी, उस दौरान हायर मैनेजमेंट ने सहयोग नहीं किया था। पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे। ये बात ऑडिट पेरा में भी है।

क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार

राजस्थान की राजनीति : …तो हनुमान की ‘बोतल’ में सजेगा ‘कमल का फूल’!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular