Monday, December 23, 2024
Hometrendingबीकानेर जिला शतरंज : हर्षवर्धन और प्रिया ने जीते खिताब

बीकानेर जिला शतरंज : हर्षवर्धन और प्रिया ने जीते खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला शतरंज पुरुष व महिला वर्ग का समापन आज नालंदा पब्लिक सीनियर माध्यमिक विद्यालय में हुआ। पुरुष वर्ग में हर्षवर्धन स्वामी ने सभी सात मुकाबले जीतकर खिताब जीता। वहीं, अंशुमन टाक ने दूसरा, शेर सिंह ने तीसरा व ऋषि मूंधरा ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि महिला वर्ग में प्रिया सांखला ने खिताब जीता जबकि दीपांशी गुप्ता ने दूसरा, तनिष्का जोशी ने तीसरा व वंशिका जैन ने चौथा स्थान प्राप्त किया। ये चारों ही चयनित खिलाड़ी उदयपुर में होने वाली राज्य शतरंज प्रतियगिता मे जिले का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी राघव आचार्य व श्रेष्ठ जूनियर बालिका खिलाड़ी राधिका पुरोहित को भी नकद इनाम दिए गए। समारोह में मुख्य अतिथि एडवोकेट एस. एल. हर्ष व उम्मेद सिंह थे। नालंदा के प्राचार्य राजेश रंगा का जिला संघ ने आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular