Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : आरोपियों को दबोचने गए पुलिसकर्मी का बनाया बंधक, ऐसे छूटा...

बीकानेर क्राइम : आरोपियों को दबोचने गए पुलिसकर्मी का बनाया बंधक, ऐसे छूटा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com छत्तरगढ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलन्द है कि वह पुलिस दल पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे है। शुक्रवार की शाम अवैध लिये घूम रहे संदिग्ध शिकारी को दबोचने के लिये उसके गांव पहुंची तो शिकारी परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर एक हवलदार को बंधक बना लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को छत्तरगढ़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल दयानंद व ड्राईवर विनोद कुमार व चौकी में तैनात विक्रम गश्त पर थे, इसी दरम्यिान सूचना मिली कि कुलदीप पुत्र ढोलाराम बावरी शिकार करने की नियत से बंदूक लेकर राणेर गांव की तरफ जा रहा है।

इस सूचना पर पुलिस टीम आरोपी का पीछा करते हुए लालावली गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंचे तो देखा कि कुलदीप हाथ में बंदूक लिये गांव की तरफ भाग रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी गांव के सुमेरमल पुत्र पोकरराम बावरी के मकान में घुस गया। जैसे ही पुलिस की जीप सुमेरमल के घर के सामने रूकी तो अंदर से सुमेरमल, ढोलाराम, श्योपाल बावरी, पोकरराम, सुभाष, कुलदीप पुत्र ढोलाराम व उनके घर की औरते बाहर निकल आई और पुलिस पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने हैड कांस्टेबल दयानंद को घर में ले गए बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी।

बीकानेर में ‘खुशियों का सामान’ खरीदने का ठिकाना बना ‘हेरा’

इस घटनाक्रम को देखते हुए ड्राइवर विनोद व कांस्टेबल विक्रम जीप में सवार होकर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां अन्य पुलिसकर्मियों को घटनाक्रम बताते हुए छत्तरगढ़ एसएचओ सरेन्द्र कुमार सहित मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचा और हैड कांस्टेबल दयानंद को आरोपियों से मुक्त करवाया। पुलिस के अनुसार इस दौरान पुलिस ने कुलदीप को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

बीकानेर की रम्मतें : आनन्दित करने का ये जादू आज भी है कायम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular