Sunday, May 5, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में 'खुशियों का सामान' खरीदने का ठिकाना बना 'हेरा'

बीकानेर में ‘खुशियों का सामान’ खरीदने का ठिकाना बना ‘हेरा’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सिने अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री नादिरा अभिनीत पुरानी क्लासिक फिल्म ‘आन’ का मशहूर गीत ‘दिल में छुपा के प्यार का अरमान के चले/ हम आज अपनी मौत का सामान ले चले…।’ बेशक आज भी फिल्म संगीत प्रेमी नहीं भूले होंगे, मगर उर्दू जबान के मुहावरे को बदलते हुए ‘हेरा’ नामक एक खुशियों का सामान की दुकान जस्सूसर क्षेत्र में बड़ी चर्चित हो रही है।

हेरा की संचालिका स्वाति पारीक का दावा है कि विवाह, जन्मदिन, होली या दीवाली समेत हर मजहब के त्योहारों और खुशियों के मौके पर प्रयोग में आने वाला नवीनतम शैली का ढेरों समान एक ही छत के नीचे वाजिब दामों पर उपलब्ध है। जस्सूसर क्षेत्र स्थित भभूता सिद्ध के थान के निकट हेरा खुशियों का समान की दुकान इलाके के जनसाधारण के लिए काफी कौतूहल का विषय बनी हुई है।

बीकानेर की रम्मतें : आनन्दित करने का ये जादू आज भी है कायम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular