





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। व्यास कॉलोनी इलाके की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। उसकी तलाश करने में जुटे परिजनों को पता चला कि छात्रा लापता नहीं हुई बल्कि उसे मौहल्ले में रहने वाला सद्दाम नामक युवक अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंबडेकर कॉलोनी निवासी रामरतन दान चारण ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी १६ वर्षीय लड़की न्यू सेंटपाल सैकेण्डरी स्कूल में पढ़ती है जो बिना बताये घर से चली गई। संदेह है कि मेरी लड़की को मौहल्ले में रहने वाला सद्दाम नामक युवक अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गया। थाना प्रभारी गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार





