Friday, April 19, 2024
Hometrendingभाटी-मेघवाल समर्थकों में झड़प, पुलिस से भी उलझे, फिर...

भाटी-मेघवाल समर्थकों में झड़प, पुलिस से भी उलझे, फिर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनावों में बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ विरोध में उतरे दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी का मामला अब ज्यादा गरमा गया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को शहर के लाभूजी का कटला में जन संपर्क करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को काले झंडे दिखाने पहुंचे देवीसिंह भाटी समर्थकों को मौके पर देखकर अर्जुनराम समर्थकों का मिजाज भी गरमा गया।

देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और उनके बीच जोरदार झड़प हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने बीच बचाव किया तो उन्होने पुलिस का घेराव कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर अर्जुनराम समर्थकों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए एक भाटी समर्थक एक सिपाही से उलझ गया। बाद में सीआई धरम पूनिया ने सख्ताई दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके से रवाना कर दिया।

बताया जाता है कि अर्जुनराम मेघवाल अपने समर्थकों के साथ जन संपर्क करने के लिये पहुंचे ही थे, तभी मौके पर आये देवीसिंह भाटी समर्थकों ने उन्हे काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान अर्जुनराम समर्थकों ने भी सामने होकर भाटी के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी,देखते ही देखते टकराहट के हालत हो गये। सीआई धरम पूनियां ने बताया कि मौके पर मामूली सी टकराहट हुई थी बाद में दोनों पक्षों को शांत कर दिया।

गरम हो गया अफवाहों का बाजार

लाभूजी कटला में जन संपर्क करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेेघवाल के खिलाफ देवीसिंह भाटी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की इस घटना से सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया। किसी ने मैसेज वायरल कर दिया कि भाटी समर्थकों ने मौके पर सीआई धरम पूनिया को घेर लिया और उनके साथ झड़प कर ली। इस दरम्यान किसी ने यह भी खबर वायरल कर दी कि मेघवाल और भाटी समर्थकों के बीच झगड़े से लाभूजी कटला में हंगामा मच गया। जबकि मौके पर ऐसे कोई हालात नहीं थे। बताया जाता है कि जैसे ही भाटी समर्थक काले झंडे लेकर अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे पुलिस ने बीच बचाव कर उन्हे मौके से रवाना कर दिया।

क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार

बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज में करोड़ों का गड़बड़झाला, रिकवरी के लिए…

हनुमान की हुंकार से बीकानेर में अर्जुन को मिली ‘ऑक्सीजन’, अब मदन की बांसुरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular