





बीकानेर. Abhayindia.com। शहर के नजदीकी नापासर गांव में सुबह सवेरे हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार पारिवारिक रंजिश के चलते हुई इस वारदात में गुंसाईसर निवासी रामनिवास जाट और उसके तीन साथी गेटवे गाड़ी में सवार होकर आये और लक्ष्मणराम जाट के घर में घुसकर गोलिया चला दी, इससे लक्ष्मणराम के घर में कोहराम सा मच गया। फायरिंग की इस वारदात में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन वारदात के बाद गांव के लोगों में दशहत सी फैल गई। इसकी सूचना मिलने के बाद नापासर थाना प्रभारी सुमन जाब्ता लेकर गुंसाईसर पहुंची और मौका स्थल का जायजा लेने के बाद जिला पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचित कर इलाके में नाकाबंदी करवा दी।
बताया जाता है कि नाकाबंदी के दौरान वारदात के दो मुलजिम पुलिस के हत्थे चढ गये जबकि मुख्य अभियुक्त रामनिवास समेत एक अन्य पकड़ में नहीं आया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि लक्ष्मणराम और रामनिवास मौसेरे भाई है। इनके बीच पिछले काफी समय से पारिवारिक रंजिश चल रही है। दोनों के बीच पहले भी कई दफा बोलचाल हो चुकी है। मंगलवार की रात भी इनके बीच विवाद हुआ था। बुधवार सुबह रामनिवास अपने तीन साथियों के साथ गेटवे गाड़ी में सवार होकर लक्ष्मणराम के घर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने लक्ष्मणराम के मकान से कारतूस के तीन चार खोल बरामद किये है। वारदात को लेकर देर अपरान्ह तक पुलिस केस दर्ज नहीं हो पाया था।





