Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : चोरी की एक वारदात का पर्दाफाश, 6 नई वारदातें...

बीकानेर क्राइम : चोरी की एक वारदात का पर्दाफाश, 6 नई वारदातें और हो गई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की बढती वारदातों के बीच पुलिस ने एक वारदात का खुलासा कर दिया है। इस बीच, चोरी की छह और वारदातें सामने आई है। जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के मन मंदिर रोड पर स्थित कबाड़ ती दुकान से नकदी व सामान चुराने पर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवबाड़ी स्थित शिवा बस्ती निवासी आकाश उर्फ अक्की (23) पुत्र अशोक वाल्मीकि एवं करण उर्फ करणिया (19) पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि नशे के आदी है। नशे और महंगे शौक पूरा करने के लिए ये आरोपी चोरी, नकबजनी व छीनाझपटी की वारदातें करते हैं। इस बीच, चोरी की छह नई वारदातें और सामने आ गई है।

कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर उसके भगवानपुरा स्थित घर से नगदी चोरी कर ले गए। इसी तरह गोगागेट सर्किल निवासी कर्णप्रिय तिवाडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक मार्च की रात्रि गंगा मंदिर से अज्ञात चोर कुछ सामान व नगदी चुरा ले गए। वहीं, रानीबाजार निवासी देवकिशन माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पंचमुखा हनुमान मंदिर रानीबाजार में घुसे अज्ञात चोर दानपात्र और नगदी चुरा ले गए। नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगला नगर निवासी बाबूलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी बेटी व बेटे की बहू बस से छत्‍तरगढ रवाना हुए थे। रास्‍ते में उनके बैग को काटकर अज्ञात शख्‍स सोने व चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। इसी तरह बंगला नगर निवासी कान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे का मोबाइल कोई अज्ञात व्‍यक्ति चोरी कर ले गया। रावतों का मोहल्‍ला निवासी किसन मुरारी मिश्रा ने रिपोर्ट कराई है कि सूरसागर स्थित करणी माता मंदिर से अज्ञात चोर चांदी का छत्र व अन्‍य सामान चोरी कर ले गए।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular