Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकेईएसएल के लकी ड्रॉ विजेता 42 उपभोक्ताओं को मिले पुरस्कार

बीकेईएसएल के लकी ड्रॉ विजेता 42 उपभोक्ताओं को मिले पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने हर महीने समय पर बिजली का बिल जमा करने वाले उन 42 उपभोक्ताओ को गुरुवार को पुरस्कार दिए जो लकी ड्रॉ में सफल रहे।

बीकेईएसएल सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि इस लकी ड्रॉ योजना में सफल रहे अर्जुन राम को प्रथम उपहार के रूप में स्मार्ट फोन और ऑनलाइन बिल जमा करने वाले भिया राम को स्मार्ट फोन दिया गया। इसके अलावा दूसरे उपहार के रूप में पांच उपभोक्ताओं राजेंदर कुमार मुदगल, शिव रतन, बीकानेर लैंड डेवलपर्स, मोहम्मद अली और अलख नारायण काे डिनर सेट दिए गए। तृतीय पुरस्कार में 35 उपभोक्ताओं को एक हजार रुपए के ग्रोसरी कूपन दिए गए। सभी पुरस्कार कंपनी के कमर्शियल हेड अचिंत्य गोस्वामी ने दिए।

इस योजना में एक अक्टूबर से 31 दिसंबर 2022 तक बिजली बिलों का पूर्ण भुगतान करने वाले उपभोक्ता शामिल किए गए। यह स्कीम सरकारी कनेक्शनों पर लागू नहीं थी। ड्रा में 63160 उपभोक्ताओं व विशेष पुरस्कार (ऑनलाइन) श्रेणी में 52019 उपभोक्ता शामिल हुए। इस योजना का लकी ड्रॉ पिछले दिनों बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने निकाला था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular