बीकानेर Abhayindia.com लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र से पिछले आठ महीने से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने जोधपुर से दस्तयाब कर लिया है। “ऑपरेशन खुशी” अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई के बाद लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार लूनकरणसर के वार्ड नं. 9 निवासी व्यक्ति ने 3.03.22 को लूनकरनसर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि मेरी नाबालिग भानजी को आरोपी विक्रमनाथ वगैरा बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गये व घर से करीब 20,000 रूपये चोरी कर ले गये। इस पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई भीमसिंह को सौंपी गई। इस सम्बन्ध में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में हैवियस् कोपर्स संख्या 255 / 2022 लगी हुई हैं। पुलिस मुख्यालय राज. जयपुर एवं ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर एवं योगेश यादव (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, सुनिल कुमार (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं नोपाराम भाकर (आरपीएस) वृताधिकारी लूनकरनसर के निर्देशानुसार नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनः स्थापना के लिए चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन खुशी” के तहत थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह मय टीम ने मुखबीर से सूचना जुटाकर एवं तकनीक साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए अपहृत नाबालिग लड़की को जोधपुर से संरक्षण में ले लिया तथा बाद में उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया गया।