Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर: प्रथम चरण में इतने स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन, दूसरे चरण...

बीकानेर: प्रथम चरण में इतने स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन, दूसरे चरण के पहले दिन राजस्व विभाग के 612 कार्मिकों के टीकाकरण का लक्ष्य…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान का प्रथम चरण जिले में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

16 जनवरी को शुरू हुए प्रथम चरण के तहत 15 दिनों के दौरान जिले में 217 सत्रों का आयोजन कर 16,440 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना था जिसके विरुद्ध 11,278 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई। कुल 8,716 महिला एवं 7,724 पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगवानी थी जिसमें से क्रमश: 5,904 व 5,373 ने वैक्सीन लगवाई यानी कि महिला शक्ति आगे ही रही। इस कार्यक्रम के लिए कुल 1,214 वैक्सीन वायल उपयोग में लाई गई।

कुल मिलाकर मात्र 12 व्यक्तियों को सामान्य एईएफआई लक्षण आए जिसे सामान्य उपचार से उपचारित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि एक दिन में सर्वाधिक 59 सत्रों का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें 3,472 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,379 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई।

सर्वाधिक इस दिन…

एक दिन में सर्वाधिक 2,204 स्वास्थ्य कर्मियों ने 27 जनवरी को टीके लगवाए थे। स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन के अंतिम दिन जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार चलाना अस्पताल व कोठारी अस्पताल जैसे निजी अस्पतालों व पीबीएम सहित शहरी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर 100 के लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक 168 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे। बुधवार को ही अभियान के जिला सह नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने यूपीएचसी नंबर 1 में आयोजित सत्र के दौरान वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ.देवेंद्र चौधरी व अस्पताल प्रभारी डॉ.मुकेश जनागल मौजूद रहे। बुधवार को वैक्सीन लगवाने वालों में एक्सईएन राजाराम सोनी, डीपीएम सुशील कुमार, अविनाश व्यास, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, डॉ.मनुश्री सिंह, डॉ.राजेंद्र बिश्नोई, डॉ.तनुश्री सिंह आदि उल्लेखनीय रहे। डॉ.गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के पहले दिन गुरुवार को राजस्व विभाग के 612 अधिकारी व कर्मचारी वैक्सीन लगवाएंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में दूसरा चरण भी सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा।

गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट एवं समस्त उपखंड अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण करने के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर सहित समस्त उपखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोविन सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत राजस्व विभाग के कार्मिक व फ्रंटलाइनर्स वैक्सीन लगवा पाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular