बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का मीटर थमने के बजाय और तेज होता जा रहा है। आज अब तक 27 नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। पहले जारी सूची में पांच तथा अभी-अभी जारी सूची में 22 और मरीज मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी 22 मरीज लालाणी व्यासों का चौक, दम्माणी चौक, जस्सूसर गेट के बाहर, बाबा रामदेव पार्क, चौखूंटी, पाबूबारी के बाहर, दाऊजी मंदिर, बीके स्कूल के पास, खारा, बारह गुवाड, सेवगों का चौक, नत्थूसर गेट, बडा बाजार से सामने आए हैं।
इससे पहले मिेले पांच मरीजों में से नोखा में दो, लेडी एल्गिन स्कूल क्षेत्र से एक, खडगावतों का मोहल्ला से एक, सिटी कोतवाली क्षेत्र से एक मरीज सामने आया।
बीकानेर में 70 पॉजिटिव मरीज हुए नेगेटिव
बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। अगर आज की बात करे तो आज कुल 1799 कोरोना सैंपलों की जाँच की गई है जिसमे अभी तक 76 मरीज सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल 1268 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और अब तक कुल 29 लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।
वही कोरोना काल में एक अच्छी खबर यह भी है की बीकानेर में आज कुल 70 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हो गए है आज कुल 1799 सैंपलों की जाँच की जांच हुई उसमे से 1723 की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई और 76 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अब तक बीकानेर में कुल 480 मरीज ठीक हुए है। बीकानेर में अभी 759 एक्टिव केस है।
जानकारी के अनुसार आज यूपीएचसी नंबर 4 से 111 सैम्पल लिए गए जिसमे 15 पॉजिटिव केस, यूपीएचसी नंबर 2 से 41 सैम्पल लिए जिसमे से 11 पॉजिटिव, यूपीएचसी नंबर 3 से 10 सैम्पल लिए जिसमे से 1 पॉजिटिव और यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर से 22 सैम्पल लिए जिसमे से 4 पॉजिटिव आए, गंगाशहर अस्पताल से 44 सैम्पल लिए जिसमे से 9 पॉजिटिव, एमडीएम अस्पताल 107 सैम्पल लिए जिसमे 17 पॉजिटिव, यूपीएचसी नंबर 5 से 3 सैम्पल लिए जिसमे से 2 पॉजिटिव, पीबीएम अस्पताल में 321 सैम्पल लिए जिसमे 12 पॉजिटिव, यूपीएचसी नंबर 4 से 51 सैम्पल लिए जिसमे से 4 पॉजिटिव और यूपीएचसी नंबर 6 से 11 सैम्पल लिए जिसमे से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया।
आज आए पॉजिटिव केस बीकानेर के धोबी धोरा से 2, हनुमान हत्था से 2, पुलिस लाइन से 1, रानीसर बास से 2, रामपुरा बस्ती से 9, मुरलीधर व्यास नगर से 4, बड़ा बाजार से 9, मुंधडा चौक से 1 और गोपेश्वर बस्ती से 1 मरीज, भीनासर से 1, कुचीलपुरा से 1, बाबू चौक से 1, लक्ष्मीनाथ घाटी से 1, सिटी कोतवाली क्षेत्र से 1, सोनगिरी कुंआ से 2, नत्थूसर गेट क्षेत्र से 2, दम्माणी चौक से 1, सेवगों का मौहल्ला से 1, खडगावतों का मौहल्ला से 1, घडसीसर रोड से 1, नत्थूसर बास से 1, कमला कॉलोनी से 1, जिन्ना रोड से 1, पवनपुरी से 2, बीछवाल से 1, जेएनवी कॉलोनी से 2, पटेल नगर से 1, बारह गुवाड से 1, पंजाबगिरों का मौहल्ला से 1, रत्ताणी व्यासों का चौक से 1, मुक्ता प्रसाद नगर से 2, कोलायत से 1 और नोखा के वार्ड नम्बर 5 से 1 मरीज पॉजिटिव मिला है।