Thursday, May 16, 2024
Hometrendingसावन की मस्ती पर कोरोना की मार, इस बार फीकी है...

सावन की मस्ती पर कोरोना की मार, इस बार फीकी है सावन की रंगत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ‘सियाळो खाटू भलो, उनाळो अजमेर, नागाणो नित रो भलो, सावन बीकानेर…लेकिन इस बार बीकानेर में सावन की रंगत पर कोरोना का कहर भारी पड़ रहा है। इस माह में बीकानेर में शिव भक्ति की सरिता बहती है।

शिवालयों में दिनभर पूजन-अभिषेक चलते थे, तो शाम को होती थी सामूहिक गोठें। देशभर में अपनी जीवन शैली के लिए पहचान रखने वाले बीकाणा का सावन इस बार सूखा ही नजर आ रहा है। मंदिरों में सामूहिक रूप से अभिषेक-पूजन की बजाय लोग इस बार घरों में ही पूजन कर रहे हैं। वहीं वेदपाठी पंडित भी अपने-अपने स्तर पर सावन के अनुष्ठान कर रहे हैं। हलांकि कई स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान चल रहा है, लेकिन वो सामूहिक नहीं है।

…ताकि मिले महामारी से निजात

कोरोना महामारी से निजात दिलाने, विश्व कल्याण के उद्देश्य से किराड़ूओं की बागेची में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अनुष्ठान चल रहा है। कोलकता से आए प्रवासी पंडित अणतु महाराज के सान्निध्य में मौन वृध धारण रोजाना पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनका पूजन-अभिषेकि किया जा रहा है। इसमें पंडित मनोज व्यास, बल्लभ व्यास, शिव किराड़ू, मनमोहन आदि शामिल है।

यहां भी चल रहा अनुष्ठान

रंगा कॉलोनी स्थित शिवाश्रम में पंडित अशोक बिस्सा के सान्निध्य में सवा लाख पार्थिक शिव निर्माण का अनुष्ठान चल रहा है। रोजाना अभिषेक पूजन किया जा रहा है। अनुष्ठान की पूर्णाहुति रक्षाबंधन के दिन होगी।

रंगा कॉलोनी में शृंगारित पार्थिव शिवलिंग।

शिवलिंग से सालासर प्रतिमा की झलक

जैसलमेरिया व्यासों की तलाई में चले अनुष्ठान में आज पार्थिव शिवलिंग को शिवांस सालासर हनुमानजी की प्रतिमा को आकार दिया गया है। इसमें  लालसा पुरोहित, अरुण व्यास, श्रवण व्यास सहित श्रद्धालु भागीदारी निभा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular