Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingबीकानेर: मृतक आश्रित को मुआवजा दिया जाए, अग्रवाल समाज ने पुलिस अधीक्षक...

बीकानेर: मृतक आश्रित को मुआवजा दिया जाए, अग्रवाल समाज ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीते साल अक्टूबर माह में व्यापारी गिरीराज अग्रवाल की अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने हत्या कर दी थी। मृतक के आश्रितों को अब भी प्रशासन से मुआवजा राशि मिलने का इंतजार है। आज श्री अग्रवाल सभा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को एक ज्ञापन दिया।

इसके माध्यम से अवगत कराया है कि जब यह घटना हुई थी, उसके बाद तात्कालीन पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन की मौजूदगी में समाज के गणमान्य लोगों, राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के दौरान मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी एवं 5 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिला था, लेकिन आज चार माह बीतने के बाद भी किसी तरह की मदद गिरीराज अग्रवाल के आश्रितों को नहीं मिली।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के जरिए सरकार से आग्रह किया है कि मृतक की पत्नी एम.कॉम, एम.फिल सहित उच्च शिक्षा प्राप्त है, ऐसे में उसे योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मुहैया कराई जा सकती है। प्रतिनिधि मंडल ने ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला के माध्यम से राज्य सरकार तक इसकी शिफारिश भेजने का आग्रह भी किया गया है। प्रतिनिधि मंडल औद्योगिक वाद एवं शिकायत तंत्र के सदस्य रमेश अग्रवाल(कालू) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, जिला कलक्टर और ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला से भी मिला पीडि़त पक्ष को जल्द ही न्याय दिलाने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल कैदार नाथअग्रवााल, सचिव नरेन्द्र अग्रवाल, द्वारकादास अग्रवाल, कृषि मंडी अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल सहित गणमान्य लोग शामिल थे। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि वित्तीय सहायता की जो भी राशि नियमानुसार होगी, वो मृतक के परिजनों को जल्द दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular