








बीकानेर abhayindia.com शहर के कायम आवारा मवेशियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सख्त नगर निगम प्रशासन, पुलिस और पशुपालन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शहरभर में संचालित अवैध दूध डेयरियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उन गौशाला संचालकों पर भी सख्ती अमल में लाई जाये जो आवारा पशुओं को गौशाला में लेने से मना करते है।
गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सकर्तता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या का पुख्ता तौर पर समाधान किया जाना चाहिए। कलक्टर ने पशु पालन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवारा पशुओं को लेने से मना करने वाली गौशालाओं का अनुदान जारी नहीं किया जाये। उन्होंने जिले में स्थित प्राईवेट और सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में सुरक्षा मानकों की पालना करवाने के लिए शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने उक्त मामले में संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बसों व ऑटो रिक्सों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे नहीं बैठने चाहिए।
पीडि़तों के सुने अभाव अभियोग
इस मौके पर हुई जन सुनवाई में पेमासर के राजेन्द्र ने अपने पिता की मृत्यु के प्रकरण में फौजदारी मुकदमा दायर करने की मांग पर जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक को इस सम्बंध जांच के निर्देश दिए। श्रीडूंगरगढ तहसील के बीरमसर गांव की निवासी सजना देवी ने विधवा पेंशन पुन: प्रारम्भ करने, लाचूराम ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करने, कंवरसेन लिफ्ट खंड के अधिशाषी अभियंता ने अवैध नक्के को बंद करवाने के सम्बंध में, पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने स्थित पार्क में बैंच लगवाने, शोभासर ग्राम पंचायत के ग्राम रावतसर कुम्हारान बड़ी ढाणी में गांव के कुएं पायतान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया।
देशनोक निवासी सुरेन्द्र कुमार चौहान ने नगरपालिका देशनोक की आवासीय कॉलोनी के रिकॉर्ड गायब होने की शिकायत की। उदरामसर ग्राम पंचायत के दमामी समाज के परिवारों की भूमि के नियमितीकरण की मांग गई। जनसुनवाई के दौरान, केन्द्रीय कारागार के सेवानिवृत प्रहरी इख्तियार अली ने सेवानिवृति परिलाभ दिलाने सहित पानी, बिजली, सड़क एवं अतिक्रमण मुक्त कराने सम्बंध में कई लोगों ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना और सम्बंधित विभाग के अधिकारी को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार व विकास अधिकारियों को उनसे जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।
बदमाश ने बीकानेर से मोबाइल पर दी सिंघाना के व्यापारी को गोली मारने की धमकी





