Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : कलक्‍टर ने दिए स्‍पष्‍ट निर्देश, ...नहीं तो रोक दो अनुदान

बीकानेर : कलक्‍टर ने दिए स्‍पष्‍ट निर्देश, …नहीं तो रोक दो अनुदान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के कायम आवारा मवेशियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सख्त नगर निगम प्रशासनपुलिस और पशुपालन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शहरभर में संचालित अवैध दूध डेयरियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उन गौशाला संचालकों पर भी सख्ती अमल में लाई जाये जो आवारा पशुओं को गौशाला में लेने से मना करते है।

गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सकर्तता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या का पुख्ता तौर पर समाधान किया जाना चाहिए। कलक्टर ने पशु पालन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवारा पशुओं को लेने से मना करने वाली गौशालाओं का अनुदान जारी नहीं किया जाये। उन्होंने जिले में स्थित प्राईवेट और सरकारी स्कूलों कॉलेजों में सुरक्षा मानकों की पालना करवाने के लिए शिक्षा विभागपुलिस प्रशासन परिवहन विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने उक्त मामले में संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बसों ऑटो रिक्सों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे नहीं बैठने चाहिए।

पीडि़तों के सुने अभाव अभियोग

इस मौके पर हुई जन सुनवाई में पेमासर के राजेन्द्र ने अपने पिता की मृत्यु के प्रकरण में फौजदारी मुकदमा दायर करने की मांग पर जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक को इस सम्बंध जांच के निर्देश दिए। श्रीडूंगरगढ तहसील के बीरमसर गांव की निवासी सजना देवी ने विधवा पेंशन पुन: प्रारम्भ करनेलाचूराम ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करनेकंवरसेन लिफ्ट खंड के अधिशाषी अभियंता ने अवैध नक्के को बंद करवाने के सम्बंध मेंपुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने स्थित पार्क में बैंच लगवानेशोभासर ग्राम पंचायत के ग्राम रावतसर कुम्हारान बड़ी ढाणी में गांव के कुएं पायतान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया।

देशनोक निवासी सुरेन्द्र कुमार चौहान ने नगरपालिका देशनोक की आवासीय कॉलोनी के रिकॉर्ड गायब होने की शिकायत की। उदरामसर ग्राम पंचायत के दमामी समाज के परिवारों की भूमि के नियमितीकरण की मांग गई। जनसुनवाई के दौरानकेन्द्रीय कारागार के सेवानिवृत प्रहरी इख्तियार अली ने सेवानिवृति परिलाभ दिलाने सहित पानीबिजलीसड़क एवं अतिक्रमण मुक्त कराने सम्बंध में कई लोगों ने परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना और सम्बंधित विभाग के अधिकारी को प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएमतहसीलदार विकास अधिकारियों को उनसे जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।

बदमाश ने बीकानेर से मोबाइल पर दी सिंघाना के व्यापारी को गोली मारने की धमकी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular