Thursday, April 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : भाटी का धरना जारी, जुट रहे साधु-संत, अमरानंद महराज बोले...

बीकानेर : भाटी का धरना जारी, जुट रहे साधु-संत, अमरानंद महराज बोले ‘पक्ष अपना धर्म भूला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की ओर से दिया जा रहा धरना गुरुवार को 43 वें दिन भी जारी रहा। इसमें बड़ी संख्या साधु-संत जुट रहे हैं।

इस मौके पर अमरानन्द महाराज ने कहा कि राजस्थान में गोचर व गायों के लिए लडऩे वाला एक ही राजऋषि देवी सिंह भाटी है। यह राजस्थान का दुर्भाग्य है कि यहां कि सत्ता गायों की जमीन पर कुदृष्टि रखे हुए हैं, वही विपक्ष भी अपना धर्म भूल गया है इसी कारण से इस मुद्दे पर चुप्प बैठा है।

सरकार व विपक्ष में बैठे लोग यह भूल गए है कि गो-भक्त समय आने पर अपना हिसाब बराबर करेगें। गाय की बात पर मौन रहना इन सबकों ंंभारी पड़ेगा। अमरानन्द ने कहा कि आज धरने पर बैठे इतने दिन हो गए हंै, सरकार इस पर संज्ञान नहीं ले रही है, जरूरत पड़ी तो संत शास्त्र छोड़ कर शस्त्र भी उठाना जानते है।

दीवार निर्माण के लिए भामाशाह आगे आए…

आज गोचर दीवार निर्माण के लिए आज गुप्त सहयोग देने के लिए एक अज्ञात भामाशाह ने 2 लाख 51 हजार रूपए की राशि भाटी को भेंट की। वही फुसाराम माली ने 11 हजार रूपए भेंट किए। धरना स्थल पर गीतासार व गो कथा का वाचन बालसंत छैल बिहारी कर रहे हैं।

भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि आज धरना स्थल पर महंत स्वामी अमरानन्द भारती शिव घुणा, बापिणी जोधपुर से आकर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर समाज सेवी रामकिशन आचार्य, देवकिशन चांडक, ब्रजरतन किराड़ू ने संतों का अभिनंदन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular