बीकानेर abhayindia.com नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की ओर से साल 2019 की विदाई के उपलक्ष्य एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में स्वरूचि भोज का आयोजन रखा गया है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व आईएएस अधिकारी एसपी राय मुख्य वक्ता होंगे तथा कार्यक्रय की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवाड़े करेगें।
कार्यक्रम में नगर निगम के तमाम वार्ड पार्षदों के अलावा सियासी दलों के वरिष्ठ नेताओं तथा प्रशासन-पुलिस के अफसरों और सफाई कार्मिकों को भी आमंत्रित किया गया है।