Saturday, May 4, 2024
Hometrendingप्रथम पूज्य के पूजन से होगा नए साल का श्री गणेश

प्रथम पूज्य के पूजन से होगा नए साल का श्री गणेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रथम पूज्य के वार यानि बुधवार से नए साल यानि 2020 की शुरुआत हो रही है। एक जनवरी 2020 को बुधवार से नया साल शुरु हो रहा है। पंडित गेवर चंद भादाणी के अनुसार 1 जनवरी 2020 बुधवार को कुमार योग राजयोग कन्या लग्न शतभिषा नक्षत्र मैं हैं। नव वर्ष प्रवेश के समय मंगल स्वराशि धनु राशि में पंच ग्रही योग धनु राशि में बृहस्पति, शनि, केतु, सूर्य और बुध रहेंगे।

यह सुखद संयोग है कि हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2077 का आगमन भी बुधवार को ही हो रहा है। ग्रहों के मंत्रिमंडल में बुध राजा और चंद्रमा मंत्री रहेंगे भारतीय नव वर्ष में प्रथम बार को राजा की उपाधि दी जाती 1 जनवरी नव वर्ष का प्रारंभ कन्या लग्न में हो रहा है और भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत बुधवार के दिन प्रारंभ हो रहा है।
बुध कन्या राशि का स्वामी है अंकगणित ज्योतिष के अनुसार भी 1 जनवरी 2020 का जोड़ 6 आता है। ग्रह संयोगों के अनुसार बुद्ध ग्रह का आधिपत्य रहेगा। साल में व्यापार में उन्नति होगी। विशेष योग्यजन और गुरुजनों का सम्मान होगा। महिलाओं के सम्मान की बात होगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular