Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : नए साल में बाहरी वाहनों पर रहेगी पैनी नजर 

बीकानेर : नए साल में बाहरी वाहनों पर रहेगी पैनी नजर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com परिवहन विभाग की बाहर के राज्य से पंजीकृत वाहनों पर पैनी नजर रहेगी। बड़े निर्माण स्थलों पर पहुंचकर टीम प्रत्येक वाहनों की जांच करेगी, जिसमें फिटनेस, रोड टैक्स और बीमा सहित अन्य बिंदु शामिल होंगे। जिले में हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में बाहर के वाहन आकर काम करते हैं, लेकिन इसके लिए वह स्थानीय परिवहन कार्यालय में टैक्स जमा नहीं करते, इससे विभाग को लाखों रुपए का नुकसान होता है।

जिले में इस वक्त कई बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं जिनका ठेका राजस्थान से बाहर के ठेकेदारों को मिला हुआ है। कुछ ठेकेदार अन्य जिले के भी हैं। बड़ी संख्या में अन्य जिले और राज्य से पंजीकृत वाहन और मशीनरी काम पर लगी है। वाहन बीकानेर में धडल्ले से दौड़ रहे हैं। जिले की सडक़ों पर चलने के लिए अभी तक उन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है। फिटनेस सहित अन्य जानकारी भी विभाग को नहीं दी है।

प्रथम पूज्य के पूजन से होगा नए साल का श्री गणेश

कुछ वाहन बिना पंजीयन के भी चल रहे हैं। इस तरह बड़ी कम्पनियां परिवहन विभाग को चूना लगा रही है। नये साल से परिवहन विभाग की टीम अब ऐसे ही स्थानों पर दबिश देगी जहां निर्माण हो रहा है। राज्य और जिले के बाहर से आए वाहनों की जांच करेगी। नियमों के खिलाफ वाहन चलते पाए गए तो उनके खिलाफ जुर्माना किया जाएगा या फिर वाहन जब्त किए जाएंगे। टीम का गठन कर दिया गया है और कुछ स्थानों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।

बीकानेर : आचार्य महाब्राह्मण समिति ने किया समाज की महिला पार्षद का सम्मान 

विभाग को होता है बड़ा नुकसान
जानकारी के अनुसार बीकानेर में भातरमाला प्रोजेक्ट, सीवरेज समेत अनेक  योजनाओं के तहत निर्माण जारी हैं। इनमें अधिकाशं निर्माण का जिम्मा बाहर की कम्पनियों के पास है। अधिकांश वाहनों का पंजीयन भी यहां का नहीं है। दरअसल, सालों तक काम करने के बाद कम्पनियां यहां से चली जाती है, लेकिन परिवहन विभाग को कोई टैक्स नहीं देती। नियमानुसार परिवहन विभाग में तमाम टैक्स जमा करने के साथ ही अनुमति भी लेनी होती है जो नहीं ली जाती, इसका सीधा नुकसान विभाग को होता है। परिवहन आयुक्त ने भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular